अमेरिका : हिंदू समूह ने ‘हिंदुत्व विरोधी’ सम्मेलन पर विश्वविद्यालय के खिलाफ शिकायत की |

अमेरिका : हिंदू समूह ने ‘हिंदुत्व विरोधी’ सम्मेलन पर विश्वविद्यालय के खिलाफ शिकायत की

अमेरिका : हिंदू समूह ने ‘हिंदुत्व विरोधी’ सम्मेलन पर विश्वविद्यालय के खिलाफ शिकायत की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : October 7, 2021/10:23 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, सात अक्टूबर (भाषा) एक प्रमख हिंदू अमेरिकी समूह ने प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के खिलाफ वैश्विक हिंदुत्व के निराकरण (डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व) सम्मेलन को सह-प्रायोजित करने पर अमेरिकी नागरिक अधिकारों का शिक्षा कार्यालय के विभाग के पास शिकायत दर्ज कराई है। समूह का आरोप है कि यह सम्मेलन ‘हिंदू विरोधी’ था।

नागरिक अधिकार के लिए कार्यवाहक सहायक सचिव सुज़ैन गोल्डबर्ग और प्रवर्तन के लिए उप सहायक सचिव रैंडोल्फ़ विल्स को दी एक शिकायत में, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) ने नागरिक अधिकारों के कार्यालय से जांच करने और यह निर्धारित करने के लिए कहा है कि क्या पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय और उसके दक्षिण एशिया अध्ययन विभाग, दक्षिण एशिया केंद्र ने भारतीय और हिंदू मूल के छात्रों और शिक्षकों के लिए एक शत्रुतापूर्ण वातावरण बनाया, और क्या इन संस्थाओं और व्यक्तियों ने किसी संघीय निधि का दुरुपयोग किया।

एचएएफ ने कहा कि कई समूहों ने आयोजित ‘डिसमेंटलिंग ग्लोबल हिंदुत्व’ (डीजीएच) लगभग 11 सितंबर के आसपास आयोजित किया था और कई अमेरिकी विश्वविद्यालयों द्वारा प्रायोजित और सह-प्रायोजित किया गया था। समूह ने आरोप लगाया कि इनमें से कई अपने भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं।

एचएएफ के कार्यकारी निदेश सुहाग शुक्ला ने आरोप लगाया, “डीजीएच सम्मेलन से पहले, पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय को हजारों चिंता के पत्र भेजे गए थे जिनमें हमारे अपने भी शामिल थे और विश्वविद्यालय को सूचित किया गया था कि भले ही उसने अस्वीकरण दिया कि हिंदू धर्म को ‘नष्ट करना’ सम्मेलन का उद्देश्य नहीं था लेकिन इसमें शामिल वक्ताओं और उनके हिंदू विरोधी कार्यों के इतिहास का मतलब था कि यह आयोजन एकतरफा होगा और हिंदुओं के बारे में नकारात्मक रूढ़ियों, अपशब्दों और विकृत तथ्यों का समर्थन करेगा।”

एचएएफ ने अपनी शिकायत में पूछा है कि क्या विश्वविद्यालय ने भारत और हिंदुओं के बारे में एकतरफा सम्मेलन की योजना बनाने, प्रायोजित करने में, मेजबानी करने और/या भाग लेकर किसी संघीय कोष का दुरुपयोग किया है, जो नकारात्मक रूढ़िवादिता, अपशब्दों और विकृत तथ्यों को बढ़ावा देता है; हिंदूफोबिया और हिंदू विरोधी घृणा को नकारता है, और विशेष रूप से 1964 के नागरिक अधिकार अधिनियम के शीर्षक VI और 2008 के उच्च शिक्षा अवसर अधिनियम के शीर्षक VI के उल्लंघन में हिंदू छात्रों को निंदा और हाशिए पर रखने के लिए लक्षित करता है।

भाषा

नेहा शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers