अमेरिका में दिवाली की धूम, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को मान्यता देने प्रस्ताव पेश, प्रवासी भारतीयों में खुशी की लहर

अमेरिका: दिवाली के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को मान्यता देने के लिए प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश

अमेरिका में दिवाली की धूम, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को मान्यता देने प्रस्ताव पेश, प्रवासी भारतीयों में खुशी की लहर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: November 3, 2021 12:08 pm IST

US Representatives to introduce resolution

वाशिंगटन,  (भाषा) भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने रोशनी के त्योहार दिवाली के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने वाले एक प्रस्ताव को अमेरिकी कांग्रेस में पेश किया है।

यह भी पढ़ें:  राज्योत्सव में अतिथि प्रोटोकॉल को लेकर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत, पूर्व CM रमन सिंह को विशिष्ट अतिथि और सांसद संतोष पाण्डेय से अध्यक्षता कराए जाने पर BJP ने जताई आपत्ति

 ⁠

कृष्णमूर्ति ने प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा, ‘‘अमेरिका और दुनिया भर में बसे सिखों, जैनियों और हिंदुओं के लिए दिवाली आभार जताने के साथ अंधकार पर प्रकाश की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है।’’

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर संघ ने जताई चिंता, प्रांत संघचालक बोले- पूरे प्रदेश में होगा जनजागरण कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि दिवाली के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को स्वीकार करने वाला यह प्रस्ताव इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारतवंशी अमेरिकियों और दुनिया भर में प्रवासी भारतीयों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करता है। कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘दीपावली के विशाल धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को मान्यता देने के लिए इस द्विदलीय प्रस्ताव को पेश करते हुए मुझे गर्व हो रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान एक और दिवाली मनाते हुए मुझे उम्मीद है कि हम देखेंगे कि दुनिया में अंधकार पर प्रकाश हावी हो रहा है। अपने-अपने घरों में प्रियजनों के साथ दीप जलाकर दिवाली मनाने के लिए एकत्रित होने वाले परिवारों के लिए मैं सुरक्षित और प्रसन्नता से भरी दिवाली की कामना करना चाहता हूं और सभी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और शांति की प्रार्थना करता हूं।’’ सांसद कैरोलिन बी मैलोनी ने ट्वीट किया, ‘‘दीपावली स्टाम्प की पांचवीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं।’’

 


लेखक के बारे में