रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की तैयारी में अमेरिका
रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की तैयारी में अमेरिका
रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है.व्हाइट हाउस, राष्ट्रपति और पूरा प्रशासन रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों का पुरजोर समर्थन करते है. इस सिलसिले में मंगलवार को तीन के मुकाबले 419 मतों के प्रचंड बहुमत से इन तीनों देशों के खिलाफ और कड़े प्रतिबंध लगाने का समर्थन करने वाला विधेयक पारित कर दिया. विधेयक का उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने और यूक्रेन और सीरिया में सैन्य हमले करने के लिए रूस को दंडित करना है. इसमें यह भी मांग की गई है कि आतंकवाद का लगातार समर्थन करने के लिए ईरान को उसका नतीजा भुगतना पड़े.

Facebook



