सैन फ्रांसिस्को चिड़ियाघर में अमेरिका के सबसे उम्रदराज चिम्पैंजी की मौत

सैन फ्रांसिस्को चिड़ियाघर में अमेरिका के सबसे उम्रदराज चिम्पैंजी की मौत

सैन फ्रांसिस्को चिड़ियाघर में अमेरिका के सबसे उम्रदराज चिम्पैंजी की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: June 7, 2021 6:04 am IST

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), सात जून (एपी) ‘सैन फ्रांसिस्को जू एंड गार्डन्स’ में रह रहे अमेरिका के सबसे उम्रदराज नर चिम्पैंजी की शनिवार को मौत हो गई। वह 63 वर्ष का था।

चिम्पैंजी का नाम ‘कोबी’ था। 1960 के दशक में सैन फ़्रांसिस्को चिड़ियाघर में लाए जाने से पहले उसकी देखभाल एक शख्स द्वारा की जाती थी। चिड़ियाघर की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि चिम्पैंजी की मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि उसकी बढ़ती उम्र इसकी वजह हो सकती है।

‘इंटरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑफ नेचर’ ने चिम्पैंजी को लुप्तप्राय प्राणी के रूप में सूचीबद्ध कर रखा है। शिकार, रिहायश के संकट और बीमारी के कारण उन्हें अफ्रीका में सबसे अधिक जोखिम वाला, प्राइमेट प्रजाति का जानवर माना जाता है।

 ⁠

चिड़ियाघर ने बताया कि जंगल में रहने वाले 100,000 से 200,000 चिम्पैंजी की औसतन उम्र 33 साल होती हैं, जबकि मानव द्वारा देखभाल किए जाने पर ये 50 से 60 साल तक जीते हैं।

एपी निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में