नई दिल्ली। US President Joe Biden : पीएम नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने बाइडन के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी। 79 वर्षीय बाइडन पहली बार कोविड-19 से संक्रमित हुए है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को कोविड-19 संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं देता हूं। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’
यह भी पढ़ें : Draupadi Murmu: द्रौपदी मुर्मू बनी देश की 15वीं राष्ट्रपति, IBC pedia में पढ़िए उनका सियासी सफर
जीन-पियरे के मुताबिक बाइडन में कोविड-19 के बेहद मामूली लक्षण हैं और उन्होंने बीमारी की गंभीरता को कम करने के लिए निर्मित एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड लेना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि बाइडन ने अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने से पहले ही फाइजर कंपनी की कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा ली थीं। इसके बाद बाइडन ने सितंबर 2021 में पहली बूस्टर खुराक जबकि मार्च 2022 में टीके की एक अतिरिक्त खुराक ली थी।