ट्रंप का पश्चिम एशिया का दौरा संपन्न, कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात की

ट्रंप का पश्चिम एशिया का दौरा संपन्न, कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात की

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2025 / 01:34 PM IST
,
Published Date: May 16, 2025 1:34 pm IST

अबू धाबी, 16 मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त अरब अमीरात में कारोबारी दिग्गजों के लिए नाश्ते के आयोजन और अब्राहम समझौते के नाम पर रखे गए एक अंतरधार्मिक पूजा स्थल के दौरे के साथ पश्चिम एशिया के दौरे का समापन किया।

समझौते के तहत संयुक्त अरब अमीरात और पश्चिम एशिया के कुछ अन्य देशों ने इजराइल को मान्यता दी। अब्राहमिक फैमिली हाउस की यात्रा के बाद ट्रंप अबू धाबी से रवाना हुए।

क्षेत्र की उनकी यात्रा के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा भड़क उठी, जिसमें गाजा में 120 से अधिक लोग मारे गए।

राष्ट्रपति के तौर पद दूसरे कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली प्रमुख विदेश यात्रा के अंतिम चरण में बृहस्पतिवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे। उनके ‘एयर फोर्स वन’ विमान की देश के हवाई क्षेत्र में लड़ाकू विमान ने अगुवाई की।

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने ट्रंप का स्वागत किया और बाद में वे शेख जायद ग्रैंड मस्जिद गए – जो दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। उन्होंने अबू धाबी में राष्ट्रपति भवन में आयोजित राजकीय रात्रिभोज में भी भाग लिया।

रात्रिभोज के बाद राष्ट्रपति ट्रंप, शेख मोहम्मद के साथ महल से बाहर निकले। उन्होंने हाथ मिलाया और फिर ट्रंप अपनी लिमोजिन में सवार हो चले गए।

एपी शोभना मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)