अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ओहायो के गवर्नर पद के लिए विवेक रामास्वामी का समर्थन किया

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ओहायो के गवर्नर पद के लिए विवेक रामास्वामी का समर्थन किया

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ओहायो के गवर्नर पद के लिए विवेक रामास्वामी का समर्थन किया
Modified Date: November 8, 2025 / 11:34 am IST
Published Date: November 8, 2025 11:34 am IST

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क, आठ नवंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओहायो के गवर्नर पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के भारतीय मूल के नेता विवेक रामास्वामी का समर्थन करते हुए कहा कि वह ‘‘महान’’ गवर्नर साबित होंगे।

उद्यमी से नेता बने रामास्वामी राष्ट्रपति पद के लिए पिछले साल रिपब्लिकन पार्टी के प्राइमरी चुनाव में असफल रहे थे। उन्होंने बाद में ट्रंप का समर्थन किया और जल्द ही उनके करीबी विश्वासपात्र बन गए।

 ⁠

ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, ‘‘विवेक रामास्वामी ओहायो के एक महान गवर्नर साबित होंगे और मैं उन्हें पूरी तरह से समर्थन देता हूं – वह आपको कभी निराश नहीं करेंगे!’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विवेक को अच्छी तरह जानता हूं, मैं उनसे प्रतिस्पर्धा कर चुका हूं और वह वाकई बहुत खास हैं। वह युवा, मजबूत और बुद्धिमान हैं!’’

ट्रंप ने उन्हें ‘‘बहुत अच्छा इंसान’’ बताते हुए कहा कि रामास्वामी अमेरिका से ‘‘सच्चा प्यार’’ करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘आपके अगले गवर्नर के रूप में विवेक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, करों और नियमों में कटौती करने, ‘मेड इन द यूएसए’ को बढ़ावा देने, अमेरिकी ऊर्जा प्रभुत्व को बढ़ाने, हमारी अब तक की सबसे सुरक्षित सीमा को सुरक्षित रखने, प्रवासी अपराध रोकने, हमारी सेना/पूर्व सैनिकों को मजबूत करने, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने, चुनावी निष्पक्षता को सुनिश्चित करने और हमेशा आलोचना का शिकार होने वाले दूसरे संशोधन की रक्षा करने के लिए अथक प्रयास करेंगे।’’

अमेरिका के संविधान का दूसरा संशोधन हथियार रखने के अधिकार की रक्षा करता है।

रामास्वामी (40) ने उनका समर्थन करने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया।

भाषा

सिम्मी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में