G20 Summit in South Africa: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे अमेरिकी विदेश मंत्री, ट्वीट कर कहा- ‘… पैसा बर्बाद करना..’

G20 Summit in South Africa: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे अमेरिकी विदेश मंत्री, ट्वीट कर कहा- '... पैसा बर्बाद करना..'

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 09:31 AM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 01:37 PM IST

G20 Summit in South Africa। Photo Credit: @marcorubio

HIGHLIGHTS
  • G20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो
  • जोहान्सबर्ग में 20-21 फरवरी को होने वाला है जी20 शिखर सम्मेलन
  • मार्को रुबियो ने किया DEI का जिक्र

G20 Summit in South Africa: नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वार गद्दी संभालने के बाद से ही अमेरिका लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं, अब 20-21 फरवरी को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन की वजह से अमेरिका एक बार फिर चर्चा में आ गया है। दरअसल, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जोहान्सबर्ग में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से इंकार कर दिया है।

Read More: Amit Shah Chhattisgarh Visit: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इस कार्यक्रम होंगे शामिल, यहां जानें पूरा शेड्यूल 

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ट्वीट किया, “मैं जोहान्सबर्ग में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होऊंगा। दक्षिण अफ्रीका बहुत बुरे काम कर रहा है। निजी संपत्ति का अधिग्रहण कर रहा है। G20 का उपयोग ‘एकजुटता, समानता और स्थिरता’ को बढ़ावा देने के लिए कर रहा है। दूसरे शब्दों में: DEI और जलवायु परिवर्तन। मेरा काम अमेरिका के राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाना है, न कि करदाताओं का पैसा बर्बाद करना या अमेरिका विरोधी भावना को बढ़ावा देना।”

Read More: Gold-Silver Price Today 06 February 2025: फिर सस्ता हुआ सोना, चांदी के तीखे हुए तेवर, जानें अपने शहर का ताजा रेट 

बता दें कि, विदेश मंत्री रूबियो का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दक्षिण अफ्रीका पर नए भूमि सुधारों को लेकर की गई आलोचना के बाद आया है। ट्रंप ने रविवार को अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर भविष्य में सभी फंडिंग रोकने का वादा करते हुए कहा, “दक्षिण अफ्रीका जमीन जब्त कर रहा है और कुछ वर्गों के लोगों के साथ बहुत बुरा व्यवहार कर रहा है।” ट्रंप ने बिना कोई सबूत दिए लिखा, “दक्षिण अफ्रीका में मानवाधिकारों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन सभी के सामने हो रहा है।”

No products found.

Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

अमेरिकी विदेश मंत्री ने G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने से इंकार क्यों किया?

मार्को रुबियो ने दक्षिण अफ्रीका की नीतियों और G20 के उद्देश्यों (जैसे DEI और जलवायु परिवर्तन) को लेकर अपनी असहमति जताई, और अमेरिका के राष्ट्रीय हितों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।

G20 शिखर सम्मेलन क्या है?

G20 (ग्रुप ऑफ ट्वेंटी) विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है, जो वैश्विक आर्थिक स्थिरता, विकास और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करता है।

DEI क्या है, जिसका जिक्र मार्को रुबियो ने किया?

DEI का अर्थ Diversity, Equity, and Inclusion (विविधता, समानता और समावेश) है, जिसे कुछ देशों में सामाजिक नीतियों के रूप में अपनाया जाता है।

क्या अमेरिका का G20 में प्रतिनिधित्व रहेगा?

हालांकि मार्को रुबियो ने भाग लेने से इनकार कर दिया है, लेकिन अमेरिका के अन्य अधिकारी या प्रतिनिधि इस शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं।

क्या इससे अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के संबंध प्रभावित होंगे?

इस फैसले से अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के राजनयिक संबंधों में तनाव बढ़ सकता है, खासकर यदि अन्य अमेरिकी अधिकारी भी इस रुख का समर्थन करते हैं।