रूस में चोरी के आरोप में गिरफ्तार अमेरिकी सैनिक दो जुलाई तक हिरासत में ही रहेगा |

रूस में चोरी के आरोप में गिरफ्तार अमेरिकी सैनिक दो जुलाई तक हिरासत में ही रहेगा

रूस में चोरी के आरोप में गिरफ्तार अमेरिकी सैनिक दो जुलाई तक हिरासत में ही रहेगा

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 08:01 PM IST, Published Date : May 24, 2024/8:01 pm IST

मॉस्को, 24 मई (एपी) रूस के व्लादिवोस्तोक में चोरी के आरोप में गिरफ्तार अमेरिकी सैनिक जांच और सुनवाई लंबित रहने तक हिरासत में ही रहेगा। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने शुक्रवार को अदालत के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।

आरआईए नोवोस्ती की खबर के अनुसार गॉर्डन ब्लैक नामक सैनिक को कम से कम दो जुलाई तक हिरासत में रखा जाएगा। प्रिमोर्स्की की क्षेत्रीय अदालत ने जांच और सुनवाई लंबित रहने तक ब्लैक को हिरासत में रखने के निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है।

कई अमेरिकी अधिकारियों ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि 34 वर्षीय अमेरिकी सैनिक ब्लैक दक्षिण कोरिया में तैनात था।

अधिकारियों ने कहा था कि ब्लैक प्रेमिका से मिलने के लिए रूस गया था। उसे चोरी करने के आरोप में रूस के एक प्रमुख सैन्य और वाणिज्यिक प्रशांत बंदरगाह व्लादिवोस्तोक में हिरासत में लिया गया।

आरआईए नोवोस्ती ने स्थानीय पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि ब्लैक ने अपराध स्वीकार कर लिया है और वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रहा है।

एपी

योगेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)