इजराइल को अमेरिकी समर्थन नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर निर्भर करेगा: बाइडन

इजराइल को अमेरिकी समर्थन नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर निर्भर करेगा: बाइडन

इजराइल को अमेरिकी समर्थन नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर निर्भर करेगा: बाइडन
Modified Date: April 5, 2024 / 12:27 am IST
Published Date: April 5, 2024 12:27 am IST

वांशिगटन, चार अप्रैल (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि गाजा युद्ध के लिए अमेरिकी समर्थन आम नागरिकों और सहायता कर्मियों की सुरक्षा के लिए उठाए गए नए कदमों पर निर्भर करेगा।

गाजा में इजराइली हवाई हमले में सात खाद्य सहायताकर्मियों के मारे जाने के कुछ दिन बाद बाइडन और नेतन्याहू ने फोन पर बातचीत की।

दोनों शीर्ष नेताओं की फोन पर बातचीत के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा, ”राष्ट्रपति ने इजराइल को आम नागरिकों और सहायता कर्मियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की जरुरत को स्पष्ट कर दिया है।”

 ⁠

उन्होंने कहा, ”उन्होंने स्पष्ट किया कि गाजा के संबंध में अमेरिकी नीति इस संबंध में इजराइल की तत्काल कार्रवाई के आकलन से ही निर्धारित की जाएगी।”

पिछले दिनों गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ परमार्थ समूह के लिए काम करने वाले छह अंतरराष्ट्रीय सहायता कर्मियों और उनके फलस्तीनी वाहन चालक की मौत हो गई थी।

एपी प्रीति अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में