अमेरिका: विस्कोन्सिन प्रांत में आवासीय भवन में आग लगने से तीन लोगों की मौत

अमेरिका: विस्कोन्सिन प्रांत में आवासीय भवन में आग लगने से तीन लोगों की मौत

अमेरिका: विस्कोन्सिन प्रांत में आवासीय भवन में आग लगने से तीन लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: January 19, 2022 6:33 pm IST

केनोशा (अमेरिका), 19 जनवरी (एपी) अमेरिका के दक्षिणपूर्वी विस्कोन्सिन प्रांत में एक आवासीय भवन में आग लग जाने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

केनोशा अग्निशमन प्रमुख क्रिस्टोफर बिगले ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सूचना मिलने के बाद जब दमकलकर्मी रात करीब साढ़े नौ बजे मौके पर पहुंचे थे तब पूरा भवन धुएं से भर गया था और इसके पश्चिमी भाग में आग की लपटें उठ रही थीं।

पुलिस अधिकारियों ने दमकलकर्मियों के पहुंचने से पहले भवन से कई लोगों को बाहर निकाल लिया था।

 ⁠

बयान के मुताबिक, दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि केनोशा के एक पुलिस अधिकारी सहित कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

एपी सुभाष मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में