अमेरिका को चीन से मैग्नेट और दुर्लभ खनिज मिलेंगे, चीनी वस्तुओं पर शुल्क 55 प्रतिशत होगा

अमेरिका को चीन से मैग्नेट और दुर्लभ खनिज मिलेंगे, चीनी वस्तुओं पर शुल्क 55 प्रतिशत होगा

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 06:15 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 6:15 pm IST

वाशिंगटन, 11 जून (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक समझौते के तहत चीन से मैग्नेट और दुर्लभ खनिज प्राप्त करेगा तथा चीनी वस्तुओं पर शुल्क 55 प्रतिशत होगा।

एक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह ने बुधवार को कहा कि कई वैश्विक ब्रांड उन दर्जनों कंपनियों में शामिल हैं, जो अपनी चीनी आपूर्ति श्रृंखलाओं के माध्यम से जबरन मजदूरी का उपयोग करने के जोखिम में हैं, क्योंकि वे चीन के सुदूर-पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र से महत्वपूर्ण खनिजों का उपयोग करते हैं या खनिज-आधारित उत्पाद खरीदते हैं।

एपी अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)