आर्थिक रूप से मदद करेगा ये देश, सरकारी कामकाज को पटरी पर लाने विधेयक पारित

आर्थिक रूप से मदद करेगा ये देश, सरकारी कामकाज को पटरी पर लाने विधेयक पारित US to give military and financial aid to Ukraine

आर्थिक रूप से मदद करेगा ये देश, सरकारी कामकाज को पटरी पर लाने विधेयक पारित

Senate approves Bill

Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: September 30, 2022 12:40 am IST

Senate approves Bill: वाशिंगटन| अमेरिकी सीनेट ने चालू वित्त वर्ष के शुक्रवार आधी रात को समाप्त होने पर सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप होने की स्थिति को टालने और रूसी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन को सैन्य एवं आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए बृहस्पतिवार को एक अल्पकालिक खर्च विधेयक पारित किया।

यह विधेयक संघीय सरकार को 16 दिसंबर तक वित्त मुहैया कराएगा और इससे वित्त वर्ष 2023 में खर्च के स्तर को निर्धारित करने वाले कानून पर सहमति बनाने के लिए सांसदों को और समय मिल गया।

Read more: बड़ा हादसा! ट्रक और ट्रैक्टर की आपस में भिड़ंत, इतने लोग हुए घायल 

 ⁠

Senate approves Bill: इस विधेयक को 25 के मुकाबले 72 मतों से पारित किया गया और अब यह प्रतिनिधि सभा में जाएगा।

यह विधेयक के तहत यूक्रेन की सहायता के लिए 12 अरब डालर से अधिक की अतिरिक्त राशि दिए जाने का प्रावधान है। इससे पहले भी दो विधेयकों के जरिए यूक्रेन को 50 अरब डालर से अधिक राशि दी जा चुकी है।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में