बांग्लादेश में चुनाव प्रक्रिया में ‘हस्तक्षेप’ करने वालों पर अमेरिका वीजा प्रतिबंध लगाएगा

बांग्लादेश में चुनाव प्रक्रिया में ‘हस्तक्षेप’ करने वालों पर अमेरिका वीजा प्रतिबंध लगाएगा

बांग्लादेश में चुनाव प्रक्रिया में ‘हस्तक्षेप’ करने वालों पर अमेरिका वीजा प्रतिबंध लगाएगा
Modified Date: September 23, 2023 / 12:50 am IST
Published Date: September 23, 2023 12:50 am IST

ढाका, 22 सितंबर (भाषा) अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह उन बांग्लादेशी नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है जो बांग्लदेश में आगामी लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने या उसे कमजोर कर रहे हैं।

बांग्लादेश में दिसंबर के अंत या जनवरी 2024 में आम चुनाव होने की संभावना है।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों, सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दल के सदस्यों सहित अन्य लोग प्रतिबंध के दायरे में आएंगे क्योंकि ‘‘अमेरिका बांग्लादेश में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

 ⁠

बयान में कहा गया, ‘‘(अमेरिकी) विदेश विभाग बांग्लादेश में लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए जिम्मेदार या इसमें शामिल बांग्लादेशी व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है।’’

भाषा आशीष संतोष

संतोष


लेखक के बारे में