किसी पोस्ट, तस्वीर या वीडियो को फेसबुक से हटवाने के लिए निगरानी बोर्ड से अपील कर सकते हैं उपयोगकर्ता
किसी पोस्ट, तस्वीर या वीडियो को फेसबुक से हटवाने के लिए निगरानी बोर्ड से अपील कर सकते हैं उपयोगकर्ता
लंदन, 13 अप्रैल (एपी) फेसबुक के अर्द्ध-स्वायत्त निगरानी बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि वह ऐसी व्यवस्था शुरू करेगा जिसमें उपयोगकर्ता ऐसे पोस्ट, तस्वीरों और वीडियो के खिलाफ अपील दाखिल कर सकते हैं जिनके बारे में उन्हें लगता है कि उसे इस प्लेटफॉर्म पर नहीं रहना चाहिए।
बोर्ड ने कहा कि वह विषयवस्तु पर आपत्ति जताने वाले उपयोगकर्ताओं की अपीलें स्वीकार करेगा।
अभी तक उपयोगकर्ता केवल तभी निगरानी (ओवरसाइट) बोर्ड में अपील कर सकते थे जब उनकी खुद की विषयवस्तु को फेसबुक ने हटा लिया हो।
कंपनी खुद भी बोर्ड को मामले भेज सकती है।
निगरानी बोर्ड प्रशासन के निदेशक थॉमस ह्यूज ने एक बयान में कहा, ‘‘उपयोगकर्ता अब उस विषयवस्तु के खिलाफ अपील कर सकते हैं जिसे वे फेसबुक से हटवाना चाहते हैं और निगरानी बोर्ड की क्षमताओं में इजाफा किया गया है।’’
एपी वैभव अविनाश
अविनाश

Facebook



