एआई शिखर सम्मेलन के जरिये अंतरराष्ट्रीय मंच पर उपराष्ट्रपति के रूप में वेंस की पहली उपस्थिति

एआई शिखर सम्मेलन के जरिये अंतरराष्ट्रीय मंच पर उपराष्ट्रपति के रूप में वेंस की पहली उपस्थिति

एआई शिखर सम्मेलन के जरिये अंतरराष्ट्रीय मंच पर उपराष्ट्रपति के रूप में वेंस की पहली उपस्थिति
Modified Date: February 11, 2025 / 01:08 am IST
Published Date: February 11, 2025 1:08 am IST

पेरिस, 10 फरवरी (एपी) जेडी वेंस ने इस सप्ताह पहली बार अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में विश्व मंच पर कदम रखा और पेरिस में आयोजित उच्च स्तरीय एआई शिखर सम्मेलन और म्यूनिख में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन का उपयोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कूटनीति के नये आक्रामक दृष्टिकोण को रेखांकित करने के लिए किया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को कहा कि पेरिस एआई शिखर सम्मेलन यूरोपीय रणनीति के लिए एक “चेतावनी” है, ताकि अमेरिका और चीन के वर्चस्व वाली प्रौद्योगिकी की दुनिया में प्रतिस्पर्धात्मकता हासिल की जा सके।

मैक्रों ने स्वास्थ्य सेवा, गतिशीलता, ऊर्जा जैसे क्षेत्रों का हवाला देते हुए एआई को आगे बढ़ाने के लिए फ्रांस और यूरोपीय संघ में नियमों को “सरल” बनाने और “बाकी दुनिया के साथ फिर से तालमेल बिठाने” का आह्वान किया।

 ⁠

मंगलवार को वेंस के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से अलग-अलग मुलाकात करने की उम्मीद है।

एपी

सुभाष सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में