वैटिकन ने समलैंगिक शादियों के लिए आशीर्वाद देने पर रोक लगाई
वैटिकन ने समलैंगिक शादियों के लिए आशीर्वाद देने पर रोक लगाई
रोम, 15 मार्च (एपी) वैटिकन ने सोमवार को आदेश जारी किया कि कैथोलिक चर्च समलैंगिक शादियों के लिए आशीर्वाद नहीं दे सकता क्योंकि ईश्वर ‘‘बुराई को आशीर्वाद नहीं दे सकते।’’
इस संबंध में वैटिकन के धर्मपरायणता कार्यालय ने इस सवाल का औपचारिक जवाब जारी किया कि क्या कैथोलिक पादरी वर्ग समलैंगिक शादियों के लिए आशीर्वाद दे सकता है।
प्रश्न के उत्तर में दो पन्नों का स्पष्टीकरण दिया गया है जो सात भाषाओं में प्रकाशित है और इसे पोप फ्रांसिस से मान्यता प्राप्त है।
वैटिकन ने कहा है कि समलैंगिकों के साथ उचित व्यवहार किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसी शादियों को आशीर्वाद नहीं दिया जा सकता क्योंकि ईश्वर के अनुसार शादी स्त्री और पुरुष के बीच जीवनभर चलनेवाला मिलन है और ईश्वर समलैंगिक शादियों जैसी ‘‘बुराई को आशीर्वाद नहीं दे सकते।’’
एपी
नेत्रपाल उमा
उमा

Facebook



