बड़ी संख्या में कैदियों को रिहा करेगा वेनेजुएला

बड़ी संख्या में कैदियों को रिहा करेगा वेनेजुएला

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 11:46 PM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 11:46 PM IST

काराकस (वेनेजुएला), आठ जनवरी (एपी) वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश की जेलों में बंद स्थानीय और विदेशी नागरिकों को “बड़ी संख्या” में रिहा किया जाएगा।

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्वेज के भाई जॉर्ज रोड्रिग्वेज ने यह नहीं बताया कि वे किसे रिहा करेंगे या कितने लोगों को रिहा किया जाएगा।

साल 2024 के उथल-पुथल भरे चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर लोगों को हिरासत में लिए जाने के बावजूद, वेनेजुएला की सरकार का कहना है कि वह राजनीतिक कैदियों को नहीं रखती है।

अमेरिकी सरकार और देश के विपक्ष ने विपक्षी नेताओं और आलोचकों की रिहाई की मांग की है।

एपी वैभव नोमान

नोमान