वेस्ट पाम बीच (अमेरिका), 30 नवंबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला के ‘‘ऊपर और आसपास’’ के हवाई क्षेत्र को ‘‘पूरी तरह से बंद’’ माना जाना चाहिए और उनके इस बयान ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर अमेरिकी दबाव को लेकर और सवाल खड़े कर दिए हैं।
वेनेजुएला सरकार ने ट्रंप पर ‘‘औपनिवेशिक ख़तरा’’ पैदा करने का दावा किया और दक्षिण अमेरिकी देश (वेनेजुएला) की संप्रभुता को कमज़ोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
ट्रंप ने अपने ‘ट्रुथ’ सोशल प्लेटफॉर्म पर जो कुछ पोस्ट किया था उस बारे में व्हाइट हाउस ने कोई जवाब नहीं दिया और यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या वह एक नयी नीति की घोषणा कर रहे थे या केवल मादुरो के खिलाफ अपने अभियान के बारे में संदेश को मजबूत कर रहे थे।
इस अभियान के तहत, कैरिबियन सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में मादक पदार्थ ले जाने के आरोप में छोटी नौकाओं पर कई हमले किये जाने तथा इस क्षेत्र में नौसेना के पोत को तैनात करना शामिल है। सितंबर की शुरुआत से अब तक ऐसे हमलों में 80 से अधिक लोग मारे गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हवाई नाकेबंदी का आह्वान मादुरो के बजाय ‘‘एयरलाइंस, पायलट, मादक पदार्थों के डीलरों और मानव तस्करों’’ के लिए किया।
वेनेजुएला सरकार ने कहा कि वह हवाई क्षेत्र बंद करने के ट्रंप के दावे को ‘‘पूरी तरह से खारिज’’ करती है और कहा कि यह एक ‘‘औपनिवेशिक खतरा’’ है जिसका मकसद देश की ‘‘क्षेत्रीय अखंडता, वैमानिकी सुरक्षा और पूर्ण संप्रभुता’ को कमज़ोर करना है।
वेनेजुएला के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘ऐसी घोषणाएं शत्रुतापूर्ण, एकतरफ़ा और मनमाना कृत्य हैं।’’
बयान में यह भी कहा गया है कि अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने वेनेजुएला के प्रवासियों की द्वि-साप्ताहिक निर्वासन उड़ानों को एकतरफा तौर पर स्थगित कर दिया है। दोनों सरकारों के बीच बातचीत के बाद, इस साल दर्जनों चार्टर्ड उड़ानों के जरिए 13,000 से अधिक वेनेजुएलावासियों को वेनेजुएला निर्वासित किया गया है। इनमें एक उड़ान शुक्रवार देर रात राजधानी कराकस पहुंची, जैसा कि उड़ान-ट्रैकिंग डेटा से पता चलता है।
पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने वेनेजुएला के लिए उड़ानें रद्द करना शुरू कर दिया था, क्योंकि संघीय विमानन प्रशासन ने पायलटों को देश में बढ़ती सैन्य गतिविधियों के कारण सावधानी बरतने को कहा था।
ट्रंप प्रशासन ने मादुरो पर दबाव बढ़ाने की कोशिश की है। अमेरिकी सरकार मादुरो को तेल-समृद्ध, लेकिन तेज़ी से गरीबी की ओर बढ़ रहे दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र का वैध नेता नहीं मानती, और उन पर अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप हैं।
अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के निकट बमवर्षक उड़ानें भरी हैं, और अमेरिका के सबसे उन्नत विमानवाहक पोत यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड को भी इस क्षेत्र में भेजा गया है। इसके पहुंचने के साथ, ‘‘ऑपरेशन सदर्न स्पीयर’’ मिशन में अमेरिकी नौसेना के करीब एक दर्जन जहाज और लगभग 12,000 नाविक और मरीन शामिल हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने शुक्रवार को अपनी खबर में कहा कि ट्रंप और मादुरो ने बातचीत की है। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।
एपी सुभाष पवनेश
पवनेश