नोबेल पुरस्कार समारोह में नहीं पहुंची वेनेजुएला की विपक्षी नेता मचाडो, बेटी ने प्राप्त किया शांति पुरस्कार
नोबेल पुरस्कार समारोह में नहीं पहुंची वेनेजुएला की विपक्षी नेता मचाडो, बेटी ने प्राप्त किया शांति पुरस्कार
ओस्लो, 10 दिसंबर (एपी) वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो की बेटी ने बुधवार को अपनी मां की ओर से नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त किया।
अधिकारियों ने मचाडो के समारोह में शामिल न होने की घोषणा की थी, जिसके कुछ घंटों बाद मचाडो की बेटी ने पुरस्कार प्राप्त किया।
मचाडो नौ जनवरी से छिपकर रह रही हैं और सार्वजनिक रूप से नहीं देखी गई हैं।
उन्हें वेनेजुएला की राजधानी काराकास में एक विरोध प्रदर्शन में समर्थकों के साथ शामिल होने के बाद हिरासत में ले लिया गया था।
नॉर्वे की नोबेल समिति के अध्यक्ष जोर्गेन वाटने फ्राइडनेस ने पुरस्कार समारोह में कहा, “मारिया कोरिना मचाडो ने आज (बुधवार को) यहां समारोह में शामिल होने के लिए अपनी पूरी कोशिश की।”
उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, “हालांकि वह इस समारोह और आज के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगी लेकिन हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि वह सुरक्षित हैं और ओस्लो में हमारे साथ होंगी।”
नॉर्वे के नोबेल संस्थान के निदेशक और मचाडो के प्रवक्ता ने बुधवार को पहले ही बता दिया था कि वह समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी।
मचाडो की बेटी एना कोरिना सोसा ने उनकी जगह समारोह में शिरकत की। नोबेल वेबसाइट पर प्रकाशित एक फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग में मारिया कोरिना मचाडो ने कहा कि ओस्लो पहुंचने के लिए कई लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाली।
मचाडो ने विमान में सवार होने से पहले कहा, “मैं उन सभी की बहुत आभारी हूं और यह इस बात का प्रमाण है कि वेनेजुएला के लोगों के लिए इस सम्मान का कितना महत्व है।”
उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों वेनेजुएलावासी आपके शहर तक पहुंचने में सक्षम हुए हैं और इस समय ओस्लो में मौजूद हैं, जिनमें उनका परिवार, मेरी टीम और कई सहकर्मी शामिल हैं।”
मचाडो ने कहा, “चूंकि यह पुरस्कार सभी वेनेजुएलावासियों के लिए है, मुझे विश्वास है कि वे इसे स्वीकार करेंगे। जैसे ही मैं पहुंचूंगी, मैं अपने पूरे परिवार और अपने बच्चों को गले लगा सकूंगी, जिनसे मैं दो साल से नहीं मिली हूं और उन सभी वेनेजुएलावासियों व नॉर्वेवासियों को भी, जिन्हें मैं जानती हूं और जो हमारे संघर्ष व लड़ाई में हमारे साथ हैं।”
मचाडो के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए कई प्रमुख लैटिन अमेरिकी हस्तियों ने बुधवार के समारोह में भाग लेने की योजना बनाई थी, जिनमें अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो और पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना शामिल हैं।
वेनेजुएला में लोकतांत्रिक बदलाव के लिए किए गए उनके संघर्ष के सम्मान में 58 वर्षीय मचाडो को शांति पुरस्कार दिये जाने की घोषणा 10 अक्टूबर को की गई थी।
उन्हें एक ऐसी महिला के रूप में वर्णित किया गया है जो ‘बढ़ते अंधकार के बीच लोकतंत्र की लौ को जलाए रखे हुए हैं’।
एपी जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



