वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने अमेरिका से मादुरो को छोड़ने की मांग की
वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने अमेरिका से मादुरो को छोड़ने की मांग की
काराकस, तीन जनवरी (भाषा) वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रॉड्रिग्ज ने शनिवार को एक भाषण में अमेरिका से राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को छोड़ने की मांग की और उन्हें देश का वैध राष्ट्रपति बताया।
मादुरो और उनकी पत्नी को रातोंरात एक सैन्य अड्डे में स्थित उनके आवास से पकड़ लिया गया था।
अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा दायर अभियोग में उन पर ‘नार्को-आतंकवाद’ से जुड़े षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। दोनों को अभियोजन का सामना करने के लिए न्यूयॉर्क ले जाया जा रहा है और वे अमेरिकी युद्धपोत पर सवार हैं।
भाषा राखी सुरेश
सुरेश

Facebook



