सर्फसाइड में इमारत ढहने की घटना के पीड़ितों को शुरुआत में 15 करोड़ डॉलर का मुआवजा: न्यायाधीश

सर्फसाइड में इमारत ढहने की घटना के पीड़ितों को शुरुआत में 15 करोड़ डॉलर का मुआवजा: न्यायाधीश

  •  
  • Publish Date - July 22, 2021 / 03:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

सर्फसाइड, 22 जुलाई (एपी) अमेरिका में फ्लोरिडा की 12 मंजिला एक इमारत के ढहने की घटना के पीड़ितों और मृतकों के परिवार को शुरुआत में कम से कम 15 करोड़ डॉलर का मुआवजा मिलेगा।

मियामी डेड सर्किट के न्यायाधीश माइकल हेंजमैन ने बुधवार को सुनवाई के दौरान कहा कि पीड़ितों को चाम्पलेन टावर्स साउथ इमारत के बीमा के करीब पांच करोड़ डॉलर और सर्फसाइड में जिस जगह पर इमारत खड़ी थी, उसकी बिक्री से कम से कम 10 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

न्यायाधीश ने कहा कि अदालत यहां पीड़ितों को लेकर चिंतित है और जिन लोगों को मुआवजा मिलेगा, उनमें केवल इमारत के मकानों के मालिक ही नहीं, बल्कि वहां किराए पर रहने वाले और आगंतुक भी शामिल होंगे।

सर्फसाइड में 24 जून को इमारत ढहने से कम से कम 97 लोगों की मौत हो गई थी।

एपी सिम्मी निहारिका

निहारिका