15 बहुमंजिला इमारतों को गिराने का वीडियो वायरल, महज 45 सेकंड में हुईं जमींदोज, देखें हैरान करने वाला वीडियो

चीन में 15 बहुमंजिला इमारतों (Skyscrapers) को गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: October 7, 2021 5:09 am IST

बीजिंग: demolition of 15 multi-storey buildings: चीन में 15 बहुमंजिला इमारतों (Skyscrapers) को गिराने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये बिल्डिंग लंबे समय से निर्माणाधीन थीं लेकिन काम पूरा नहीं होने के चलते इन्हें जमींदोज कर दिया गया है। युनान प्रांत में स्थित इन इमारतों को विस्फोटक की मदद से गिराया गया। देखते ही देखते महज कुछ ही सेकंड में आसमान छू रहीं इमारतें जमींदोज हो गईं। इधर सरकार की इस कार्रवाई का लोग विरोध कर रहे हैं, इसे पैसों की बर्बादी बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: शिक्षकों की भर्ती कानूनी दांव पेंच में फंसी, हाईकोर्ट की रोक के बावजूद सरकार ने 12 हजार 43 शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन इमारतों को गिराने के लिए 4.6 टन विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया और कुल 45 सेकंड में गगनचुंबी इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं, इस कार्रवाई को अंजाम देते समय आसपास के लोगों का खासा ध्यान रखा गया, इमारतों को ढहाने से पहले आसपास की दुकानों को बंद करा दिया गया और लोगों को किसी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था।

 ⁠

ये भी पढ़ें: अमेरिका यात्रा प्रतिबंधों के दौरान वीजा जारी करना बंद नहीं कर सकता: न्यायाधीश

ऐहतियात के तौर पर 2000 सहायता कर्मी मौके पर मौजूद रहे ताकि किसी भी तरह की इमरजेंसी आने पर निपटा जा सके. बताया जा रहा है कि युनान प्रांत के कनमिंग में Liyang Star City Phase II Project के तहत इन इमारतों को बनाया जा रहा था, लेकिन डिमांड में कमी आने की वजह से लगभग आठ साल से काम अटका हुआ था। इस प्रोजेक्ट की कीमत लगभग 1 बिलियन चीनी युआन थी। इमारतों के गिरने से पूरे इलाके में धूल का गुबार फैल गया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com