कोर्ट में हाथ जोड़कर विजय माल्या ने कहा, बैंक अपने कर्ज की 100% मूल राशि तुरंत वापस ले लें

कोर्ट में हाथ जोड़कर विजय माल्या ने कहा, बैंक अपने कर्ज की 100% मूल राशि तुरंत वापस ले लें

कोर्ट में हाथ जोड़कर विजय माल्या ने कहा, बैंक अपने कर्ज की 100% मूल राशि तुरंत वापस ले लें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: February 14, 2020 10:18 am IST

लंदन। भारतीय भगौड़ा विजय माल्या ने कहा है कि वे भारतीय बैंकों का 100 प्रतिशत मूल राशि लौटाने को तैयार है। भारत को प्रत्यर्पित करने के खिलाफ अपनी अपील पर सुनवाई के अंतिम दिन गुरुवार को माल्या ने कहा कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय उसके साथ जो कर रहे हैं, वह अनुचित है। रॉयल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सुनवाई हुई जहां अभियोजन किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व प्रमुख के खिलाफ ‘बेईमानी के काफी सबूत’ होने की बात स्थापित करने के लिए दलीलें दीं।

ये भी पढ़ें:कहर कोराना वायरस का: एक ही दिन में 254 लोगों की मौत, मिले 15 हजार नए संदिग्ध …

माल्या ने कहा, ‘मैं हाथ जोड़कर भारतीय बैंकों से निवेदन करता हूं कि वे अपने कर्ज की 100% मूल राशि तुरंत वापस ले लें।’ माल्या भारत में 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और धनशोधन के मामले में वांछित है। उसने बैंकों से लिया गया कर्ज नहीं चुकाया था। माल्या ने अदालत में प्रवेश करते हुए कहा कि उसे ‘अच्छा’ महसूस हो रहा है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: सुरंग खोदकर पड़ोसी के घर पहुंचा युवक, पुलिस ने पूछा तो कहा- ढूंढ रह…

भारत सरकार की ओर से पेश हो रही राजशाही अभियोजन सेवा (सीपीए) माल्या के वकील के उस दावे का खंडन करने के लिए सबूतों को उच्च न्यायालय लेकर गई है, जिसमें कहा गया था कि मुख्य मैजिस्ट्रेट एम्मा अर्बुथनॉट ने यह गलत पाया कि माल्या के खिलाफ भारत में धोखाधड़ी और धन शोधन का प्रथम दृष्टया मामला बनता है।

ये भी पढ़ें: हाफिज सईद को जेल पाकिस्तान का पैंतरा, ब्लैक लिस्टेड होनेे से बचना ह…

सीपीएस के वकील मार्क समर्स ने गुरुवार को बहस शुरू करते हुए कहा, ‘उन्होंने लाभ की जानबूझकर गलत जानकारी दी थी।’ लॉर्ड जस्टिस स्टेफन ईरविन और जस्टिस इलिसाबेथ लाइंग ने कहा कि वे ‘बहुत जटिल’ मामले पर विचार करने के बाद किसी ओर तारीख को फैसला देंगे।’ दो न्यायाधीशों की यह पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: अल्कोहल से एक मिनट में खत्म किया जा सकता है कोरोना वायरस ! शोध कार्…

बता दें कि माल्या प्रत्यर्पण वॉरंट को लेकर जमानत पर है। उसके लिए यह जरूरी नहीं है कि वह सुनवाई में हिस्सा ले, लेकिन वह अदालत आया। वह मंगलवार से ही सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए आ रहा है, जब अपील पर सुनवाई शुरू हुई थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com