Violence Against Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ नहीं थम रही हिंसा, 2 दिन में ही 3 मंदिरों में तोड़फोड़, अब तक 2200 से ज्यादा हमले
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ नहीं थम रही हिंसा, 2 दिन में ही 3 मंदिरों में तोड़फोड़, Violence Against Hindus in Bangladesh: Idols desecrated in three Hindu temples in Bangladesh
Violence Against Hindus in Bangladesh
ढाका : Violence Against Hindus in Bangladesh बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर में बदमाशों ने दो दिन के भीतर तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को खंडित कर दिया है। शुक्रवार को एक खबर में यह जानकारी दी गई। पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं और ये नवीनतम घटनाएं हैं। मैमनसिंह के हलुआघाट उप-जिले में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की सुबह दो मंदिरों की तीन मूर्तियों को खंडित कर दिया गया।
Violence Against Hindus in Bangladesh मंदिर सूत्रों और स्थानीय लोगों के हवाले से हलुआघाट पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी (ओसी) अबुल खैर ने बताया कि शुक्रवार तड़के बदमाशों ने हलुआघाट के शाकुआई संघ स्थित बोंदरपारा मंदिर की दो मूर्तियों में तोड़फोड़ की। उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही कोई गिरफ्तारी हुई है। अपराधियों ने बृहस्पतिवार की तड़के एक अन्य घटना में हलुआघाट के बेलडोरा संघ में पोलाशकंद काली मंदिर में एक मूर्ति को खंडित कर दिया।
पुलिस ने शुक्रवार को पोलाशकंद गांव के 27 वर्षीय एक व्यक्ति को उसकी कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है। ओसी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अलालउद्दीन ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया। इससे पहले बृहस्पतिवार को पोलाशकंद काली मंदिर समिति के अध्यक्ष सुवाश चंद्र सरकार ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
बांग्लादेश के मैमनसिंह और दिनाजपुर क्षेत्रों में दो दिन के भीतर तीन हिंदू मंदिरों की आठ मूर्तियों को खंडित किया गया है।
पुलिस ने एक मंदिर में तोड़फोड़ के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, और आरोपी ने अपनी अपराध की बात कबूल की है।
हां, हलुआघाट क्षेत्र में दो मंदिरों की मूर्तियों को खंडित किया गया है, और एक अन्य मंदिर में भी मूर्ति तोड़ने की घटना हुई है।
पोलाशकंद काली मंदिर समिति द्वारा मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो अपराध स्वीकार कर चुका है।

Facebook



