इस देश में फिर भड़की हिंसा! करीब 13 पुलिसकर्मी समेत 70 लोगों की मौत, जानें किसने किया इतना खतरनाक हमला

Syria Violence Latest News : इस देश में फिर भड़की हिंसा! करीब 13 पुलिसकर्मी समेत 70 लोगों की मौत, जानें किसने किया इतना खतरनाक हमला |

इस देश में फिर भड़की हिंसा! करीब 13 पुलिसकर्मी समेत 70 लोगों की मौत, जानें किसने किया इतना खतरनाक हमला

Syria Violence Latest News | Source : customized image

Modified Date: March 7, 2025 / 09:53 am IST
Published Date: March 7, 2025 9:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • सीरिया के जबलेह शहर में बंदूकधारियों ने गुरुवार को सीरियाई पुलिस गश्त दल पर घात लगाकर हमला किया।
  • हिंसा में कम से कम 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
  • सरकारी मीडिया ने बताया कि अधिकारियों ने पास के शहर टार्टस में 12 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है।

दमिश्क। Syria Violence Latest News: सीरिया के जबलेह शहर में बंदूकधारियों ने गुरुवार को सीरियाई पुलिस गश्त दल पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें कम से कम 13 सुरक्षाकर्मी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। हमला ऐसे समय में हुआ है जब सीरिया के जबलेह क्षेत्र में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद के अल्पसंख्यक अलावी समुदाय के लोगों और इस्लामी संगठनों के बीच तनाव तेज है। दिसंबर की शुरुआत में इस्लामवादी हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में विद्रोही समूहों ने असद शासन का तख्तापलट कर दिया था।

read more: MP Latest News: केंद्रीय करों में बढ़ाई जाए राज्यों की हिस्सेदारी, मजबूत होगी अर्थव्यवस्था, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान 

ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि लताकिया शहर के पास जबलेह शहर में घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 70 लोग मारे गए। निगरानी समूह के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि पुलिस बल पर अलावी समुदाय के लोगों ने घात लगा कर हमला किया। अब्दुर्रहमान ने कहा, शासन के पतन के बाद से ये सबसे अधिक हिंसक झड़प हैं। दमिश्क में एक स्थानीय अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि घात लगाकर किए गए हमले में ‘जनरल सिक्योरिटी डायरेक्टरेट’ के 13 सदस्य मारे गए।

 ⁠

 

सरकारी मीडिया ने बताया कि अधिकारियों ने पास के शहर टार्टस में 12 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए क्षेत्र में बड़ी संख्या में अतिरिक्त बल भेजा जा रहा है। स्थानीय मीडिया ने सुरक्षा अधिकारी साजिद अल-दीक के हवाले से कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों पर हमला करने वाले बंदूकधारियों से अलावी समुदाय के लोगों का कोई लेना-देना नहीं है। अल-दीक ने कहा, ‘‘हम सांप्रदायिक भावनाओं को बढ़ावा देने से बचने का आह्वान करते हैं।’’

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years