उद्घाटन से पहले ही टूट गया पुल, पत्नी के साथ नाले में गिर पड़े ‘मेयर’, देखिए वीडियो

Viral Video: The bridge broke before the inauguration, 'Mayor' fell : उद्घाटन से पहले ही टूट गया पुल, पत्नी के साथ नाले में गिर पड़े 'मेयर'....

उद्घाटन से पहले ही टूट गया पुल, पत्नी के साथ नाले में गिर पड़े ‘मेयर’, देखिए वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: June 8, 2022 2:56 pm IST

Viral Video : नई दिल्ली। एक पुल के उद्घाटन समारोह में मेयर समेत सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए। जहां पुल के उद्घाटन के लिए जब वे पुल पर चढ़े तो वह पुल ही टूट गया। इस घटना के मेयर समेत लगभग 2 दर्जन से ज्यादा लोग नीचे नाले में गिर पड़े। इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

दोबारा तैयार किया गया था पुल

दरअसल, ये पूरा मामला मैक्सिको के क्वेर्निवाका का है। जहां शहर के मेयर नदी के ऊपर बने एक फुटब्रिज का उद्घाटन कर रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। वुडेन बोर्ड्स और मेटल चेन्स से बने इस पुल को फिर से तैयार किया गया था। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चेन्स से बोर्ड्स अलग होने की वजह से यह घटना हुई।

Read More : सऊदी अरब के इस फैसले से लगेगा मोदी सरकार को बड़ा झटका, जल्द उठाना होगा बड़ा कदम

 ⁠

देखिए वीडियो

 

पत्नी और अधिकारीयों समेत 10 फ़ीट नीचे गिरे मेयर

मैक्सिको के क्वेर्निवाका में पुल टूट जाने की वजह से काउंसिल मेंबर्स और दूसरे लोकल अधिकारी 3 मीटर (10 फीट) नीचे नाले में मौजूद पत्थरों पर गिर गए। Morelos राज्य के स्थानीय न्यूज़ एजेंसी के अनुसार नाले में गिरनेवालों में मेयर, उनकी पत्नी, कई अधिकारी और रिपोर्टर्स शामिल थे। कई लोगों को चोटे लगीं। जिसके बाद में उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इस घटना में मेयर José Luis Urióstegui को मामूली चोंटे आई हैं। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

आशंका जताई जा रही है कि कैपेसिटी से ज्यादा लोगों के पुल पर चढ़ जाने की वजह से यह घटना हुई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई लोग नाले में गिर दिख रहे हैं। उन लोगों को वहां से निकालने का काम भी चल रहा है।

Read More : Repo Rate Hiked: रेपो रेट बढ़ने से आम जनता पर बढ़ेगा EMI का भार, आप ऐसे समझिए पूरा हिसाब

और भी है बड़ी खबरें..


लेखक के बारे में