वर्जीनिया के गवर्नर ने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक को अहम प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया

वर्जीनिया के गवर्नर ने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक को अहम प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया

वर्जीनिया के गवर्नर ने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक को अहम प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया
Modified Date: July 19, 2023 / 11:08 am IST
Published Date: July 19, 2023 11:08 am IST

(तस्वीर सहित)

रिचमंड (अमेरिका), 19 जुलाई (भाषा) वर्जीनिया के गवर्नर ग्लेन यंगकिन ने भारतीय अमेरिकी चिकित्सक बिमलजीत सिंह संधू को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक अहम प्रशासनिक पद पर नियुक्त किया है।

संधू ने मंगलवार को ‘वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम अथॉरिटी’ के बोर्ड के सदस्य के रूप में शपथ ली।

 ⁠

‘वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम अथॉरिटी’ का दायित्व स्वास्थ्य प्रणाली, चिकित्सकीय स्कूल, नर्सिंग स्कूल और फार्मेसी स्कूल के संपूर्ण संचालन की देखरेख करना है।

संधू ने रिचमंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। जहां तक धन जुटाने और विभिन्न मेडिकल स्कूल और अस्पतालों को रणनीतिक दिशा देने की बात है, तो हम इसके लिए आवश्यक निर्देश देते हैं, ताकि हम इस क्षेत्र में अग्रणी रहें और वर्जीनिया के लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सकीय सेवा की सुविधा मिल सके।’’

पंजाब के फरीदकोट से संबंध रखने वाले संधू वर्जीनिया कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में निकाय सदस्य के तौर पर 2004 में अमेरिका आए थे।

भाषा

सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में