वॉयस ऑफ अमेरिका ने बांग्ला रेडियो सेवा समाप्त करने की घोषणा की

वॉयस ऑफ अमेरिका ने बांग्ला रेडियो सेवा समाप्त करने की घोषणा की

वॉयस ऑफ अमेरिका ने बांग्ला रेडियो सेवा समाप्त करने की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: July 14, 2021 5:15 am IST

(ललित के झा)

वॉशिंगटन, 14 जुलाई (भाषा) ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 63 साल तक बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में बांग्ला में सेवाएं देने वाली रेडियो सेवा बंद कर रहा है।

एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, बांग्ला में वॉयस ऑफ अमेरिका की एफएम और ‘शॉर्टवेव रेडियो ट्रांसमिशन’ सेवा 17 जुलाई को आधिकारिक रूप से समाप्त हो जाएगी। साथ ही, सेवा की टेलीविजन और सोशल मीडिया सेवा का काफी विस्तार किया जाएगा, क्योंकि वीओए बांग्ला के एक करोड़ 60 लाख साप्ताहिक दर्शक एवं श्रोता इनका अधिक इस्तेमाल करते हैं।

 ⁠

‘वीओए’ प्रोग्रामिंग के कार्यवाहक निदेशक जॉन लिपमैन ने कहा, ‘‘जब जनवरी 1958 में वीओए बांग्ला की शुरुआत की गई थी, उस समय बांग्लादेश ‘पूर्वी पाकिस्तान’ के नाम से जाना जाता था। यह क्षेत्र में मॉर्शल लॉ था तथा वहां कोई टेलीविजन या निजी रेडियो नहीं था। स्वतंत्र समाचार एवं सूचना चाहने वाली बांग्ला भाषी आबादी के लिए सीमा पार से वीओए की शार्टवेव रेडियो ट्रांसमिशन सेवा जीवनरेखा थी।’’

उन्होंने कहा कि सेवा के शॉर्टवेव रेडियो श्रोताओं की संख्या एक प्रतिशत से भी कम है, लेकिन वीओए बांग्ला सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में हाल में काफी बढ़ोतरी हुई है।

भाषा

सिम्मी शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में