गोदाम में हुई गोलीबारी, एक व्यक्ति की हुई मौत, इमारत से भाग निकला हमलावर…
Warehouse firing, one person killed, attacker escaped from building : शिकागो में वाहनों के अंदर लगने वाले उत्पादों के गोदाम में
बोलिंगब्रूक : शिकागो में वाहनों के अंदर लगने वाले उत्पादों के गोदाम में शनिवार को गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। बोलिंगब्रूक पुलिस को वेदरटेक गोदाम में गोलीबारी के बारे में सुबह करीब छह बजकर 25 मिनट पर सूचना मिली। संदिग्ध हमलावर इमारत से भाग गया लेकिन उसे सुबह लगभग नौ बजकर 25 मिनट पर हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़ें : यहां के प्रधानमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद हो रहा जमकर विरोध…
पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और एक अन्य व्यक्ति को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
यह भी पढ़े : Jio का ‘छुपा रुस्तम’ प्लान, कम खर्च में पाएं बंपर डेटा, अनलिमिटेड कॉल और कई फायदे…

Facebook



