We Will Make Muslim to All sikh says Maulana

‘एक दिन सिखों को भी बनाएंगे मुसलमान’ मौलाना ने उगला जहर, सामने आया वीडियो

'एक दिन सिखों को भी बनाएंगे मुसलमान' मौलाना ने उगला जहर, सामने आया वीडियो! We Will Make Muslim to All sikh

Edited By :   Modified Date:  February 26, 2023 / 02:28 PM IST, Published Date : February 26, 2023/2:28 pm IST

लाहौर: We Will Make Muslim to All sikh पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खुलेआम धर्मांतरण कराया जाता है। यहां जो लोग इस्ला अपनाने से इंकार करते हैं उनके साथ ज्यादती की जाती है। धर्मांतरण से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आ रहा है। वायरल वीडियो में एक सूफी संत मौलाना डॉक्‍टर मोहम्‍मद सुलेमान खिखों को मुसलमान बनाने की बात कह रहे हैं।

Read More: Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: भूपेश बघेल ने EVM से चुनाव कराये जाने पर उठाये सवाल, कहा ‘लोगो का उठ चुका हैं भरोसा’

We Will Make Muslim to All sikh वीडियो में सुलेमान को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘मुझे सिखों के काफी फोन आते हैं। अब जो है सो है लेकिन मैं बहुत हैरान हूं। हमारे पैंगबर ने तो हमसे बगल के बाल भी साफ करने को कहा है। मैं लाहौर में पढ़ता था इसलिए मैंने इन्‍हें देखा है। अल्‍लाह मुझे माफ करे, ये सिख इतने गंदे हैं। इनके दाढ़ी होती है। हम इन सिखों को एकदिन मुसलमान बनाएंगे। हमारे पास पूरा एक प्‍लान है और अभी इसे आगे न लेकर जाएं।’ सुलेमान यहीं नहीं रुके बल्कि उन्‍होंने यहां तक कह दिया कि सिखों के जो गुरु थे, पता नहीं वो क्‍या थे। सुलेमान की मानें तो पैगंबर उन्‍हें कहीं ज्‍यादा महान थे। सुलेमान को कहते हुए सुना जा सकता है कि सिख अपने गुरु के पीछे भाग रहे हैं और फिर भी गंदे-गंदे काम करते हैं।

Read More: IED ब्लास्ट में CAF का प्रधान आरक्षक शहीद, जिला मुख्यालय में सलामी के बाद पार्थिव शरीर को भेजा जाएगा गृह ग्राम

सुलेमान से पहले पाकिस्‍तान के एक मौलवी की क्लिप को जमकर शेयर किया गया था। इस क्लिप में मौलवी ने सिखों के गुरु, गुरुनानक के बारे में कई बातें कही थीं। मौलवी का कहना था कि गुरुनानक ने कलमा नहीं पढ़ा था और इस्‍लाम कबूल नहीं किया था। इसलिए वह अच्‍छे इंसान नहीं हो सकते थे। उनका कहना था कि भले ही गुरुनानक, बाबा फरीद को पसंद करते थे मगर ऐसा करने से तो वह मुसलमान नहीं हो जाते। सच्‍चा मुसलमान वही है जो कलमा पढ़े। उनकी इस क्लिप को उन लोगों के मुंह पर तमाचे की तरह माना गया जो खालिस्‍तान आंदोलन का समर्थन करते हैं।

Read More: पैसों के खातिर भाई ने अपनी ही बहन से रचा ली शादी, शासन ने भी दे दिया सर्टिफिकेट 

बता दें कि भारत के पंजाब राज्‍य में खालिस्‍तान बनाने की मांग को लेकर सन् 1980 के दशक की शुरुआत में एक आंदोलन की शुरुआत हुई। सिखों की तरफ से एक अलग देश बनाने की मांग पर शुरू हुई इस मुहिम को पाकिस्‍तान का समर्थन मिला। पाकिस्‍तानी आतंकियों ने इस आंदोलन की आड़ में भारत में कदम रखने शुरू कर दिए थे। साल 2021 में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि पाकिस्‍तान की इंटेलीजेंस एजेंसी आईएसआई भारत में फिर से खालिस्‍तान आंदोलन को जिंदा करने की कोशिशों में लग गई है। इसके लिए उसे नवंबर 2019 में शुरू हुए करतारपुर कॉरिडोर को हथियार के तौर पर प्रयोग करना शुरू कर दिया है।

Read More: Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: राहुल गाँधी ने विदेश मंत्री को भी लिया लपेटे में, चीन के मामले पर कहा ‘इसे ही कायरता कहते हैं’