ब्लैक डॉट को छूते ही हैंग हो रहा है व्हाट्सएप्प ?
ब्लैक डॉट को छूते ही हैंग हो रहा है व्हाट्सएप्प ?
अगर आप व्हाट्सएप्प पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो आपके पास भी ये मैसेज जरुर आया होगा।

इस मैसेज में कहा जा रहा है कि अगर आपने अगर इस मैसज में दिख रहे ब्लैक डॉक को टच किया तो आपका व्हाट्सएप्प हैंग हो जायेगा।
मैसेज में कितनी सच्चाई है इसके लिए हमने इसको जांचा और ट्राई किया। अगर आप इस ब्लैक डॉट को टच करते हैं तो एक समय पर आपका व्हाट्सएप्प हैंग जरुर हो जायेगा लेकिन इससे आपके व्हाट्सएप्प पर कोई वायरस या बग नहीं आयेगा।
देखिए यूट्यूबर स्कॉट इस ब्लैक डॉट के बारे में क्या बता रहे हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



