व्हाइट हाउस के अधिकारी पर विवाह समारोह में कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों को नजरंदाज करने का आरोप

व्हाइट हाउस के अधिकारी पर विवाह समारोह में कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियों को नजरंदाज करने का आरोप

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 05:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

मेरिएटा (अमेरिका), नौ अक्टूबर (एपी) व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने अपनी बेटी की शादी में भव्य आयोजन किया था और आरोप हैं कि उसमें कोरोना वायरस को फैलने को रोकने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ है। एक अखबार की खबर में यह कहा गया।

बृहस्पतिवार को अटलांटा जर्नल-कांस्टीट्यूशन की खबर में कहा गया कि 31 मई को हुए विवाह समारोहों की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मेहमान एक साथ इकट्ठे हो रहे थे, नाच रहे थे और एकदूसरे को गले लगा रहे थे।

अखबार के मुताबिक कार्यक्रम में शरीक हुए करीब 70 मेहमानों ने बढ़िया कपड़े पहन रखे थे लेकिन मास्क नहीं पहने थे। इन मेहमानों में ओहायो के प्रतिनिधि जिम जॉर्डन भी शामिल थे।

उस वक्त अटलांटा के गवर्नर ब्रायन कैंप ने दस से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा रखी थी।

हालांकि विवाह समारोह के आयोजक नोवारे इवेंट्स् की अध्यक्ष मिरना एंटर ने कहा कि कैंप के आदेश के तहत प्रति 28 वर्ग मीटर में दस लोगों के एकत्र होने की इजाजत थी और कार्यक्रम में इस नियम का पालन किया गया।

एपी मानसी शोभना

शोभना