who is the bikini killer
who is the bikini killer: नेपाल की सेंट्रल जेल में 19 साल से बंद सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को आज नेपाल की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। उसे नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ती उम्र के मद्देनजर रिहा करने का आदेश दिया था। साथ ही रिहाई के 15 दिन के अंदर उसे उसके देश फ्रांस भेजने का भी आदेश है। गौरतलब है कि शोभराज को दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के लिए 2003 से ही नेपाल की जेल में बंद रखा गया था।
French serial killer Charles Sobhraj released from Central Jail in Nepal
Nepal's Supreme Court ordered his release on grounds of age.He has been in a Nepal jail since 2003 on charges of murdering 2 American tourists.The court ordered his deportation within 15 days of his release pic.twitter.com/Vda4mr7nRQ
— ANI (@ANI) December 23, 2022
who is the bikini killer: चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता बिस्वास ने कहा कि वे इसी शाम चार्ल्स को फ्रांस में उसके परिवार के पास भेजने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हार्ट सर्जरी के बाद उसे कुछ दिक्कतें आई हैं। चार्ल्स को एक और सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है।
Nepal | We're trying to send him back to his family in France by evening for security reasons. After heart surgery, he had some issues. He might need another surgery. Health & family are priorities for him now: Nihita Biswas, Charles Sobhraj's wife, on his release from jail pic.twitter.com/KGtblEjl9s
— ANI (@ANI) December 23, 2022
who is the bikini killer: चार्ल्स शोभराज दर्जनों हत्याओं, चोरी और धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल रहा है और उसकी भारत, ग्रीस समेत दक्षिण एशियाई के कई देशों में अलग-अलग मामलों में तलाश रही है। हालांकि चार्ल्स को 2003 में नेपाल यात्रा के दौरान दो विदेशी पर्यटकों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। नेपाल में एक उम्रकैद के तहत 20 सालों की सजा का प्रावधान है।
who is the bikini killer: सालों तक दुनिया के कई देशों के लिए वांटेड रहे शोभराज ने 70 और 80 के दशक में दहशत फैला दी थी। जिसके बाद उसे सलाखों के पीछे कैद कर उसके गुनाहों की सजा दी गई। ‘बिकनी किलर’ के नाम से भी जाने जाना वाला शोभराज 19 साल से जेल में सजा काट रहा था। गौरतलब है कि सीरियल किलर शोभराज पर्यटकों और युवतियों को निशाना बनाता था। वो पहले उनसे दोस्ती करता और फिर ड्रग्स देकर सुनसान इलाके में लेकर उनको मौत के घाट उतार देता था।
who is the bikini killer: शोभराज ने साल 1972 से 76 के दौरान ज्यादातर एशिया आने वाले पश्चिमी देशों के पर्यटकों को निशाना बनाया। उसने जिन लोगों की हत्या की थी, उनमें से दो महिलाओं के शव केवल बिकिनी में मिले थे। शोभराज पहचान छिपाने और भेष बदलने में माहिर था। शातिर तरीके से लोगों को धोखा देने और छलने के कारण शोभराज ‘बिकिनी किलर’ और ‘द सर्पेंट’ के नाम से कुख्यात हो गया था। शोभराज पर 20 से ज्यादा लोगों की हत्या के आरोप हैं। ऐसा नहीं है कि शोभराज सिर्फ नेपाल का ही मुजरिम नहीं था, उस पर भारत, थाईलैंड, तुर्की और ईरान में भी आरोप थे। शोभराज को 1976 में भारत में गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन वह 1986 में तिहाड़ जेल से फरार हो गया था।
who is the bikini killer: इसका किस्सा भी बड़ा दिलचस्प है। ऐसा कहा जाता है कि दिल्ली के तिहाड़ जेल में चार्ल्स ने अपने जन्मदिन की पार्टी रखी थी, जिसमें कैदी और सुरक्षाकर्मी शामिल हुए थे। इसी दौरान बिस्किट और फलों में नींद की दवा मिलाकर उसने सब को खिला दी और 4 कैदियों के साथ वहां से भाग गया। लेकिन आखिरकार वो नेपाल में पकड़ा गया था। शोभराज साल 2003 से नेपाल की जेल में सजा काट रहा है। हालांकि नेपाल में 70 साल से ज्यादा उम्र के कैदियों की रिहाई का प्रावधान है।
who is the bikini killer: नेपाल में उन कैदियों को रिहा करने का विधिक प्रावधान है, जो कारावास के दौरान अच्छे चाल-चलन के साथ सजा का 75 फीसदी हिस्सा जेल में बिता चुके हों। अपनी याचिका में शोभराज ने दावा किया था कि वह नेपाल के वरिष्ठ नागरिकों को दी गई ‘छूट’ के अनुरूप अपनी जेल की सजा पूरी कर चुका है। इन नियमों के आधार पर अब इस खूंखार और शातिर कैदी चार्ल्स शोभराज को उम्र के इस पड़ाव पर रिहा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- फ्री में देख सकेंगे IPL ऑक्शन, लाइव टेलिकॉस्ट स्ट्रीमिंग सहित जानिए सारी डिटेल यहां…