डब्ल्यूएचओ द्वारा कोवैक्सीन की समीक्षा जारी, 24 घंटे के भीतर सिफारिश की उम्मीद : प्रवक्ता |

डब्ल्यूएचओ द्वारा कोवैक्सीन की समीक्षा जारी, 24 घंटे के भीतर सिफारिश की उम्मीद : प्रवक्ता

डब्ल्यूएचओ द्वारा कोवैक्सीन की समीक्षा जारी, 24 घंटे के भीतर सिफारिश की उम्मीद : प्रवक्ता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : October 26, 2021/8:13 pm IST

जिनेवा, 26 अक्टूबर (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का एक तकनीकी सलाहकार समूह भारत के स्वदेश निर्मित कोविड रोधी टीके को आपातकालीन उपयोग की सूची में शामिल करने के लिए मंगलवार को कोवैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा कर रहा है और अगर यह संतुष्ट होता है तो अगले 24 घंटों के भीतर किसी सिफारिश की उम्मीद है। यह बात एक प्रवक्ता ने कही।

कोवैक्सीन का विकास करने वाली हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी ने टीके को आपातकालीन उपयोग सूची (ईयूएल) में शामिल करने के लिए 19 अप्रैल को डब्ल्यूएचओ को ईओआई (रुचि अभिव्यक्ति) प्रस्तुत की थी।

डब्ल्यूएचओ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यदि समिति संतुष्ट होती है, तो हम अगले 24 घंटों के भीतर किसी सिफारिश की उम्मीद करते हैं।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)