USAID Funding India Update: भारत को चुनावों में मदद के लिए क्यों दिए गए 1.8 करोड़ डॉलर? डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बाइडन प्रशासन पर साधा निशाना

USAID Funding India Update: भारत को चुनावों में मदद के लिए क्यों दिए गए 1.8 करोड़ डॉलर? डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बाइडन प्रशासन पर साधा निशाना

USAID Funding India Update: भारत को चुनावों में मदद के लिए क्यों दिए गए 1.8 करोड़ डॉलर? डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बाइडन प्रशासन पर साधा निशाना

USAID Funding India Update | Source : File Photo

Modified Date: February 23, 2025 / 02:19 pm IST
Published Date: February 23, 2025 2:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत को उसके चुनावों में मदद के लिए 1.8 करोड़ डॉलर दिए गए। आखिर क्यों?…।
  • ट्रंप के इस दावे के बाद से भारत में विवाद पैदा हो गया है।
  • ट्रंप ने कहा, हम भारत को चुनावों के लिए पैसे दे रहे हैं। उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है।

वाशिंगटन। USAID Funding India Update : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के पूर्ववर्ती बाइडन प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने भारत को उसके चुनाव में मदद के लिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धनराशि आवंटित की जबकि उसे इसकी जरूरत नहीं है। ट्रंप ने ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) में शनिवार को अपने भाषण के दौरान यह टिप्पणी की। उन्होंने पहले भी कई बार दावा किया है कि ‘‘चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने’’ के लिए भारत को 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर की वित्तीय मदद दी गई और उन्होंने इसके लिए अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) पर निशाना साधा है। ट्रंप के इस दावे के बाद से भारत में विवाद पैदा हो गया है। अपने भाषण में ट्रंप ने भारत पर अमेरिका का फायदा उठाने का भी आरोप लगाया। भारत को उसके चुनावों में मदद के लिए 1.8 करोड़ डॉलर दिए गए। आखिर क्यों?…।

read more: IND Vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ, टीम इंडिया की जीत के लिए की भगवान से प्रार्थना 

ट्रंप ने कहा, हम भारत को चुनावों के लिए पैसे दे रहे हैं। उन्हें पैसे की जरूरत नहीं है। वे हमारा बहुत फायदा उठाते हैं। वे दुनिया में सबसे अधिक कर लगाने वाले देशों में से एक हैं…वे 200 प्रतिशत (कर) लगाते हैं और फिर हम उन्हें उनके चुनाव में मदद करने के लिए बहुत सारा पैसा दे रहे हैं। ट्रंप ने बांग्लादेश को 2.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर देने के लिए भी यूएसएआईडी की आलोचना की। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, 2.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर का इस्तेमाल राजनीतिक परिदृश्य को मजबूत करने और उनकी मदद करने के लिए किया जाएगा ताकि वे बांग्लादेश में कट्टरपंथी वामपंथी कम्युनिस्ट के लिए वोट कर सकें।

 ⁠

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी चिंताजनक है और सरकार इसकी जांच कर रही है। जयशंकर ने नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि यूएसएआईडी को भारत में ‘‘सद्भावनापूर्वक, सद्भावनापूर्ण गतिविधियां करने की’’ अनुमति दी गई थी और अमेरिका से यह संकेत मिल रहा है कि कुछ गतिविधियां दुर्भावनापूर्ण हैं। इसलिए इस पर निश्चित रूप से गौर किया जाना चाहिए और यदि ऐसा कुछ है तो मेरा मानना ​​है कि देश को पता होना चाहिए कि दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में कौन लोग शामिल हैं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years