विपक्षी नेताओं से समर्थन मांगूगा: मलेशियाई प्रधानमंत्री यासीन
विपक्षी नेताओं से समर्थन मांगूगा: मलेशियाई प्रधानमंत्री यासीन
कुआलालंपुर, 13 जुलाई (एपी) मलेशिया के प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासीन ने शुक्रवार को कहा है कि वह संसद में बहुमत गंवा सकते हैं किंतु वह अपनी सरकार को बचाने के लिए विपक्षी सांसदों का समर्थन लेने का प्रयास करेंगे और उन्होंने अगले वर्ष चुनाव कराने का वादा किया है।
यासीन ने कहा कि अगले माह संसद के सत्र में वह विश्वास मत हासिल करेंगे किंतु सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल सासंदों के समर्थन वापस लेने से उनपर दबाव बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह त्यागपत्र दे सकते हैं किंतु किसी भी सांसद के पास जरूरी बहुमत नहीं है जिसे नरेश नया नेता घोषित कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में देश में कोई सरकार नहीं होगी और इससे कोरोना वायरस महामारी के बदतर हालात के बीच देश में अनिश्चितता की स्थिति आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि वह विपक्ष के नेताओं से उनका समर्थन प्राप्त करने के लिए मिलेंगे जिसके बदले में उन्हें कुछ लाभ देंगे जिसमें प्रधानमंत्री का कार्यकाल सीमित करना, विपक्ष के एक नेता को सरकार में वरिष्ठ भूमिका देने की पेशकश करना शामिल है।
उन्होंने अगले वर्ष जुलाई के अंत तक 15वें आम चुनाव कराने का भी वादा किया। सत्तारूढ़ गठबंधन में सबसे बड़े दल यूनाइटिड मलायी नेशनल ऑर्गनाइजेशन के कम से कम आठ सासंदों ने यासीन के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की है, जिससे सरकार अल्पमत में आ गई है।
एपी
नोमान माधव
माधव

Facebook



