कोल्डप्ले के संगीत समारोह में सीईओ के साथ नजर आई महिला एचआर प्रमुख ने इस्तीफा दिया

कोल्डप्ले के संगीत समारोह में सीईओ के साथ नजर आई महिला एचआर प्रमुख ने इस्तीफा दिया

कोल्डप्ले के संगीत समारोह में सीईओ के साथ नजर आई महिला एचआर प्रमुख ने इस्तीफा दिया
Modified Date: July 25, 2025 / 06:54 pm IST
Published Date: July 25, 2025 6:54 pm IST

लंदन, 25 जुलाई (एपी) रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ के संगीत कार्यक्रम के दौरान डाटा स्टार्टअप कंपनी ‘एस्ट्रोनोमर’ के सीईओ एंडी बायरन के साथ कैमरे में नजर आईं कंपनी के मानव संसाधन (एचआर) विभाग की प्रमुख क्रिस्टीन कैबोट ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कार्यक्रम के दौरान बायरन अपनी कंपनी के मानव संसाधन विभाग की प्रमुख कैबोट को अपनी बांहों में भरते हुए दिखाई दिये। इस हालिया घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बायरन और कबोट को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कैबोट ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

 ⁠

सोलह अप्रैल को ‘कोल्डप्ले’ के संगीत कार्यक्रम के दौरान बायरन कैबोट को अपनी बांहों में भरते हुए दिखाई दिये।

कार्यक्रम को कवर कर रहे कैमरे ने जब बायरन की ओर जूम किया तो वह क्रिस्टीन को पीछे से पकड़ते नजर आये, लेकिन जैसे ही दोनों को कैमरे का अंदाजा हुआ क्रिस्टीन उनका हाथ छुड़ाकर अलग होते नजर आती हैं।

बायरन और क्रिस्टीन के इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बायरन और क्रिस्टीन की आलोचना की और कहा कि दोनों ही अपने-अपने जीवनसाथी को धोखा दे रहे हैं।

एपी

शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में