सिडनी हार्बर में शार्क हमले में महिला गंभीर रुप से घायल

सिडनी हार्बर में शार्क हमले में महिला गंभीर रुप से घायल

  •  
  • Publish Date - January 30, 2024 / 01:21 PM IST,
    Updated On - January 30, 2024 / 01:21 PM IST

सिडनी, 30 जनवरी (एपी) सिडनी हार्बर में सोमवार को बुल शार्क के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पीड़ित महिला, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, उसे शार्क ने सोमवार रात लगभग आठ बजे सिडनी के पूर्व में एलिजाबेथ बे में तैरते समय दाहिने पैर में काट लिया था।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमले के बाद महिला किसी तरह खुद को घसीटते हुए तट तक पहुंचने में सफल रही । तट पर खड़े एक व्यक्ति ने चिकित्सकों के आने तक खून को बहने से रोकने के लिए पट्टी बांधकर उस महिला की मदद की। ।

न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा कि महिला को अस्पताल ले जाया गया है और उसकी हालत अभी स्थिर है। बयान में बताया गया है कि पुलिस का समुद्री दस्ता एहतियात के तौर पर इलाके में गश्त कर रहा है।

सिडनी हार्बर में शार्क के हमलों के मामले तो बिरले ही सामने आते हैं, लेकिन यह क्षेत्र बुल शार्क और उनके बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण निवास स्थान के रूप में जाना जाता है।

बुल शार्क सामान्य शार्क के मुकाबले आकार में काफी बड़ी होती हैं और स्वभाव से ये हमलावर होती हैं।

भाषा योगेश नरेश

नरेश