World Cup 2023: भारतीय टीम खटखटाएगी सेमीफाइनल का दरवाजा? आज होगा फैसला, देखें पूरा समीकरण

World Cup 2023: भारतीय टीम खटखटाएगी सेमीफाइनल का दरवाजा? आज होगा फैसला, देखें पूरा समीकरण

World Cup 2023: भारतीय टीम खटखटाएगी सेमीफाइनल का दरवाजा? आज होगा फैसला, देखें पूरा समीकरण
Modified Date: October 19, 2023 / 02:57 pm IST
Published Date: October 19, 2023 2:53 pm IST

पुणे ,World Cup 2023 Semi Final Scenario: भारतीय टीम 12 साल बाद एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन के जरिेए वर्ल्ड कप जीतने की राह में आगे बड़ती नजर आ रही है। टीम इंडिया एक के बाद एक मुकाबलें में अपनी विरोधी टीम को धूल चटाती नजर आई है। पिछले तीन मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत का परचम लहराया था, जिसके बाद 19 अक्टूबर यानि की आज भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। जोकि पुणे के एमसीए स्टेडियम में होगा। जिसको लेकर दोनों टीम की निगाहें जीत चौका- छक्का लगाकर जीत हासिल करने की ओर होंगी। क्योकि भारत अब तक खेलें गए सभी मैचो में जीतकर टॉप पर अपनी जगह कायम किए हुए है। लेकिन आज अगर भारत -बांग्लादेश मैच में भारत हारता है। तो उसे महंगी कीमत चुकानी पड़ सकती है।वहीं दूसरी और अगर टीम इंडिया जीतती है तो सेमीफाइनल के बेहद नजदीक पहुंच जाएगी।

World Cup 2023:भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले इस मुकाबलें में दोनों ही जीत की मेहनत के साथ मैदान में उतरेगी। लेकिन देखना यह होगा कि क्या भारतीय टीम अपनी जीत की लय बरकरार रख पाएगी। आपको बता दें कि टीम इंडिया का बीते 1 वर्ष में प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा। पिछले 1 वर्ष में टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच में 4 वनडे मुक़ाबले खेले गए थे। जिसमें 4 में 3 मुक़ाबले बांग्लादेश ने जीते थे। वहीं टीम इंडिया को केवल एक ही मुक़ाबले में जीत हासिल हुई है।

World Cup 2023 Semi Final Scenario:आज यदि टीम इंडिया बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो उसका सेमीफाइनल का रास्ता और साफ हो जाएगा। लेकिन अभी भी वर्ल्ड कप तक पहुंचने के टीम इंडिया को आने वाले तीन मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। तभी भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो पाएगी। हालांकि, टीम इंडिया के लिए आगे आने वाले कुछ मुकाबलों में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है क्योकि भारत का आने वाले दिनों में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी खतरनाक टीमों से मुकाबला होने वाला है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...