याहू ने चीन से अपना कारोबार समेटा, चुनौतीपूर्ण माहौल का हवाला दिया

याहू ने चीन से अपना कारोबार समेटा, चुनौतीपूर्ण माहौल का हवाला दिया

याहू ने चीन से अपना कारोबार समेटा, चुनौतीपूर्ण माहौल का हवाला दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: November 2, 2021 7:34 pm IST

हांगकांग, दो नवंबर (एपी) याहू इंक ने मंगलवार को कहा कि उसने चीन से अपना कारोबार समेट लिया है। उसने अपने इस कदम के लिए चीन में बढ़ती कारोबारी व कानूनी चुनौतियों का हवाला दिया है।

चीनी प्राधिकार देश में इंटरनेट सेंसरशिप सख्ती से लागू किये हुए हैं। चीन में संचालित हो रही कंपनियों से राजनीतिक रूप से संवेदनशील व अनुपयुक्त सामग्री एवं शब्दों पर रोक लगाने की अपेक्षा की जाती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘चीन में बढ़ती कारोबारी व कानूनी चुनौतियों के मद्देनजर याहू की सभी सेवाएं एक नवंबर से चीन की मुख्य भूमि पर उपलब्ध नहीं रहेंगी।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘वह अपने उपयोगकर्ताओं के अधिकारों तथा स्वतंत्र व खुले इंटरनेट के लिए प्रतिबद्ध है।’’

उल्लेखनीय है कि चीन ने हाल में व्यक्तिगत सूचना सुरक्षा कानून लागू किया है, जो यह निर्धारित करता है कि कंपनियां क्या सूचना जुटा सकती हैं और उन्हें किस तरह से भंडारित रखा जा सकता है।

चीन के कानून यह प्रावधान भी करते हैं कि देश में संचालित होने वाली कंपनियों को अधिकारियों के मांगने पर डेटा मुहैया कराना होगा, जो पश्चिमी देशों की कंपनियों का वहां संचालित होना मुश्किल करता है क्योंकि उन्हें चीन की मांगों को पूरा करने पर अपने देश में दबाव का सामना करना पड़ेगा।

एपी सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******