यमन के अलगाववादियों ने सऊदी अरब पर अपने बलों के खिलाफ हवाई हमले करने का आरोप लगाया
यमन के अलगाववादियों ने सऊदी अरब पर अपने बलों के खिलाफ हवाई हमले करने का आरोप लगाया
अदन, 26 दिसंबर (एपी) दक्षिणी यमन के अलगाववादियों ने शुक्रवार को सऊदी अरब पर अपनी सेनाओं पर हवाई हमले करने का आरोप लगाया। हालांकि, सऊदी अरब ने इस आरोप की तत्काल पुष्टि नहीं की। यह आरोप ऐसे समय में लगाया गया है, जब सऊदी अरब ने हाल ही में अलगाववादियों के कब्जे में गए कुछ प्रांतों से अपनी सेनाएं वापस हटाने की चेतावनी दी थी।
संयुक्त अरब अमीरात समर्थित ‘सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल’ ने कहा कि ये हमले यमन के हद्रामौत क्षेत्र में हुए।
इन हमलों में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, इन हमलों के कारण पहले से युद्धग्रस्त देश में तनाव और बढ़ गया है तथा इससे उस नाज़ुक सऊदी-नेतृत्व वाले गठबंधन पर भी खतरा मंडराने लगा है, जो पिछले एक दशक से देश के उत्तरी हिस्से में ईरान-समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहा है।
काउंसिल के विदेश मामलों के विशेष प्रतिनिधि अम्र अल बिध ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से बातचीत में बताया कि शुक्रवार को उनके लड़ाके पूर्वी हद्रामौत क्षेत्र में सक्रिय थे, जहां उन्हें बंदूकधारियों द्वारा घात लगाकर किए गए कई हमलों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि इन हमलों में काउंसिल के दो लड़ाके मारे गए, जबकि 12 घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि इसके बाद सऊदी अरब के हवाई हमले हुए।
हद्रामौत में कबीलों के गठबंधन के एक प्रमुख सदस्य फैज बिन उमर ने ‘एपी’ को बताया कि उनका मानना है कि ये हमले काउंसिल को इलाके से अपने लड़ाकों को वापस बुलाने की चेतावनी के तौर पर किए गए थे। हमलों के एक चश्मदीद अहमद अल-खेद ने बताया कि उन्होंने नष्ट हुए सैन्य वाहन देखे और माना जा रहा है कि ये काउंसिल से संबद्ध बलों के थे।
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश

Facebook



