यमन के दक्षिणी अलगाववादियों का वार्ता के लिए रियाद पहुंचे प्रतिनिधिमंडल से संपर्क टूटा

यमन के दक्षिणी अलगाववादियों का वार्ता के लिए रियाद पहुंचे प्रतिनिधिमंडल से संपर्क टूटा

  •  
  • Publish Date - January 8, 2026 / 12:28 AM IST,
    Updated On - January 8, 2026 / 12:28 AM IST

अदन (यमन), सात जनवरी (एपी) दक्षिणी यमन में एक अलगाववादी समूह ने बुधवार को कहा कि वह प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच तनाव कम करने को लेकर बातचीत के लिए सऊदी की राजधानी रियाद की यात्रा करने वाले एक प्रतिनिधिमंडल से तत्काल संपर्क करने की कोशिश कर रहा है।

यमन की सदर्न ट्रांजिशनल काउंसिल ने कहा कि 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सुबह रियाद पहुंचा था। प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने ‘एक्स’ पर एक संदेश भी पोस्ट किया, लेकिन बाद में उनके फोन बंद हो गए और उनका कोई अता-पता नहीं चला।

यह घोषणा सऊदी समर्थित परिषद – प्रेसिडेंशियल लीडरशिप काउंसिल या पीएलसी, जो यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रही है – के इस बयान के बाद आई है कि उसने अलगाववादी आंदोलन के नेता को परिषद से निष्कासित कर दिया था और कथित तौर पर वार्ता के लिए सऊदी अरब की यात्रा करने से इनकार करने के बाद उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया था।

इस बीच, सऊदी अरब ने भी दक्षिणी यमन अलगाववादियों के खिलाफ नए हवाई हमले शुरू किए, जिन्हें हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात से हथियार मिले हैं।

बुधवार दोपहर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को जानकारी देने वाले एसटीसी प्रतिनिधि अम्र अल-बिध ने कहा, ‘हम बात करने के लिए रियाद गए थे। लेकिन हमें बमबारी मिली। यह अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण है।’

सऊदी विदेश मंत्रालय ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी।

भाषा तान्या वैभव

वैभव