योग स्टूडियो के संचालक को कर संबंधी आरोप में चार साल की जेल

योग स्टूडियो के संचालक को कर संबंधी आरोप में चार साल की जेल

योग स्टूडियो के संचालक को कर संबंधी आरोप में चार साल की जेल
Modified Date: July 1, 2025 / 11:15 am IST
Published Date: July 1, 2025 11:15 am IST

न्यूयॉर्क, एक जुलाई (एपी) योग स्टूडियो संचालित करने वाले एक व्यक्ति को कर का भुगतान नहीं करने के आरोप में दोषी ठहराए जाने के बाद सोमवार को चार साल जेल की सजा सुनाई गई।

कोलोराडो स्प्रिंग्स, कोलोराडो के 64 वर्षीय ग्रेगरी गुमुसियो को मैनहट्टन संघीय अदालत में न्यायाधीश जॉन पी क्रोनन ने सजा सुनाई, जिन्होंने उन्हें आंतरिक राजस्व सेवा (आईआरएस) को 27 लाख डॉलर की क्षतिपूर्ति का भुगतान करने का भी आदेश दिया।

अक्टूबर में, गुमुसियो ने आईआरएस को धोखा देने की साजिश के एक मामले में अपराध कबूल किया था। उन्होंने 2012 से 2020 तक 25 लाख डॉलर से अधिक कर राशि का भुगतान नहीं किया था।

 ⁠

यूएस अटॉर्नी जे क्लेटन ने एक बयान में कहा, ‘‘ग्रेगरी गुमुसियो ने एक लाभदायक योग साम्राज्य बनाया और इसकी सफलता से अच्छी तरह से जीवन यापन किया। लेकिन उन्होंने अपने करों का भुगतान करने से इनकार कर दिया।’’

एपी वैभव मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में