यूनुस ने आगामी बांग्लादेश जनमत संग्रह में सुधार एजेंडा के लिए ‘हां’ में मतदान करने की अपील की
यूनुस ने आगामी बांग्लादेश जनमत संग्रह में सुधार एजेंडा के लिए ‘हां’ में मतदान करने की अपील की
ढाका/नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने बदलते राजनीतिक परिदृश्य में देश के आम चुनाव के साथ होने वाले आगामी जनमत संग्रह में अपने प्रशासन के सुधार पैकेज के लिए सोमवार को लोगों से ‘‘हां’’ में वोट देने की अपील की।
जनमत संग्रह 12 फरवरी को चुनाव के साथ ही आयोजित किया जाएगा।
यूनुस ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कहा, ‘‘अपनी अपेक्षाओं के अनुरूप राष्ट्र का निर्माण करने के लिए ‘हां’ में वोट दें। ‘हां’ चुनकर आप एक नए बांग्लादेश के निर्माण का द्वार खोलते हैं।’’
उन्होंने कहा कि सुधार प्रस्तावों पर सहमति देने से देश भेदभाव, शोषण और उत्पीड़न से मुक्त होगा।
यूनुस ने कहा कि यदि सुधार पैकेज पारित हो जाता है, तो कोई भी व्यक्ति 10 वर्ष से अधिक समय तक प्रधानमंत्री नहीं रह सकेगा जबकि न्यायपालिका स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि द्विसदन संसदीय प्रणाली लागू की जाएगी जिसमें एक उच्च सदन का गठन होगा जो सत्ता का संतुलन बनाए रखेगा।
यूनुस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति मनमाने ढंग से दोषी अपराधियों को क्षमा नहीं कर सकेंगे। (यदि जनता ‘हां’ में मतदान करती है) तो सारी शक्ति प्रधानमंत्री के हाथों में केंद्रित नहीं होगी।’’
भाषा सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल


Facebook


