ज़ेलेस्की ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया, यूलिया को बनाया नया प्रधानमंत्री

ज़ेलेस्की ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया, यूलिया को बनाया नया प्रधानमंत्री

ज़ेलेस्की ने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया, यूलिया को बनाया नया प्रधानमंत्री
Modified Date: July 17, 2025 / 03:14 pm IST
Published Date: July 17, 2025 3:14 pm IST

कीव, 17 जुलाई (एपी)यूक्रेन की अर्थव्यवस्था मंत्री और अमेरिका के साथ खनिज समझौते में मुख्य प्रमुख वार्ताकार, यूलिया स्विरीडेंको को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। वह वर्ष 2022 में रूस के आक्रमण के बाद देश की सरकार की पहली नयी प्रमुख हैं।

स्विरीडेन्को यूक्रेन सरकार में नई भूमिकाएं संभालने वाले अधिकारियों के समूह में से एक हैं, क्योंकि राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने युद्ध से थके हुए राष्ट्र को सक्रिय करने और रूस के लगातार आक्रमण के मद्देनजर घरेलू हथियारों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है।

हालांकि, घरेलू स्तर पर, मंत्रिमंडल के पुनर्गठन को एक बड़े बदलाव के रूप में नहीं देखा जा रहा है क्योंकि यूक्रेनी नेता उन अधिकारियों पर भरोसा करना जारी रखे हैं जिन्होंने युद्ध के दौरान अपनी प्रभावशीलता और वफादारी साबित की है। यूक्रेन और रूस युद्ध अब चौथे वर्ष में प्रवेश कर चुका है।

 ⁠

एपी धीरज नरेश

नरेश

नरेश


लेखक के बारे में