जिया को बुधवार को दफनाया जाएगा, बांग्लादेश में तीन दिन का राजकीय शोक
जिया को बुधवार को दफनाया जाएगा, बांग्लादेश में तीन दिन का राजकीय शोक
ढाका, 30 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को बुधवार को दफनाया जाएगा। देश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने जिया का मंगलवार सुबह निधन होने के बाद तीन दिन के राजकीय शोक और एक दिन के आम अवकाश की घोषणा की।
यूनुस ने राष्ट्र के नाम टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में लोगों से आग्रह किया कि वे संयम और कानून व्यवस्था बनाए रखें।
उन्होंने कहा, ‘‘ पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के निधन पर मैं तीन दिन के राजकीय शोक और कल उन्हें दफनाए जाने के दिन एक दिन की छुट्टी की घोषणा करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आप सभी इस समय बहुत दुखी हैं। मुझे आशा है कि आप शोक की इस अवधि में धैर्य रखेंगे और उनकी नमाज़-ए-जनाज़ा सहित सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में शामिल सभी संबंधित लोगों के साथ सहयोग करेंगे।’’
बांग्लादेश राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया का आज सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook



