Home » Year Ender 2025 » 2025 Me Sabse Jyada Sikne Wala Smartphone: This phone is now the best-selling phone in India, surpassing Samsung-Xiaomi and becoming the biggest player in the new brand!
2025 Me Sabse Jyada Bikne Wala Smartphone: भारत में अब सबसे ज्यादा बिकता है यह फोन, Samsung-Xiaomi को पछाड़कर नया ब्रांड बना सबसे बड़ा खिलाड़ी!
साल की तीसरी तिमाही में भारत में स्मार्टफोन मार्केट का डेटा सामने आया। IDC रिपोर्ट के मुताबिक, लंबे समय तक टॉप पर रहने वाले Samsung और Xiaomi का मार्केट शेयर तेजी से गिरा है, जबकि अन्य ब्रांड्स तेजी से बढ़ते हुए मार्केट में पकड़ बना रहे हैं।
Publish Date - December 9, 2025 / 03:55 PM IST,
Updated On - December 9, 2025 / 04:20 PM IST
(2025 Me Sabse Jyada Sikne Wala Smartphone/ Image Credit: Vivo)
HIGHLIGHTS
Vivo का दबदबा: Vivo लगातार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड बना।
Oppo की तेजी: Oppo ने Q3 2025 में दूसरे स्थान पर छलांग लगाई।
Samsung और Xiaomi की गिरावट: Samsung 3rd और Xiaomi 6th स्थान पर आ गई।
नई दिल्ली: 2025 Me Sabse Jyada Bikne Wala Smartphone: IDC की नई रिपोर्ट के मुताबिक, साल की तीसरी तिमाही में भारत के स्मार्टफोन मार्केट में बड़े बदलाव देखने को मिले। लंबे समय तक टॉप पर रहने वाले Samsung और Xiaomi का मार्केट शेयर तेजी से गिरा है। वहीं, Apple, Oppo और Vivo ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है।
Vivo का दबदबा जारी
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड की लिस्ट में Vivo लगातार शीर्ष पर बना हुआ है। साल की तीसरी तिमाही में वीवो का मार्केट शेयर 18.3% रहा। कंपनी ने पिछली कई तिमाहियों में टॉप पर रहने का रिकॉर्ड बनाए रखा है।
Xiaomi और Samsung की हालत
पिछले साल तक टॉप पर रहने वाली Xiaomi अब केवल 9.2% मार्केट शेयर के साथ छठे स्थान पर है। कभी इसका मार्केट शेयर 23% तक था। दक्षिण कोरियाई ब्रांड Samsung का भी मार्केट शेयर घटकर 12.6% रह गया है और यह तीसरे नंबर पर आ गया है।
Oppo और Apple ने बाजार में बढ़त बनाई
Oppo ने भारतीय बाजार में तेजी से ग्रोथ की है। 13.9% मार्केट शेयर के साथ यह दूसरे स्थान पर पहुंच गया। Apple का मार्केट शेयर बढ़कर 10.4% हो गया है और iPhone के बढ़ते क्रेज की वजह से यह चौथे नंबर पर है।