2025 Me Sabse Jyada Run Kisne Banaye: एक साल, पांच नाम और रन का तूफान, 2025 में किसने जमाई बादशाहत, राहुल की फॉर्म देखकर फैंस बोले- क्या हो गया भाई?
2025 Me Sabse Jyada Run Kisne Banaye: एक साल, पांच नाम और रन का तूफान, 2025 में किसने जमाई बादशाहत, राहुल की फॉर्म देखकर फैंस बोले- क्या हो गया भाई?
(2025 Me Sabse Jyada Run Kisne Banaye / Image Credit: Virat Kohli X)
नई दिल्ली: 2025 Me Sabse Jyada Run Kisne Banaye: टीम इंडिया ने साल 2025 में अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की। इसी साल भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में।
विराट कोहली: रन मशीन और ‘किंग’
विराट कोहली ने 2025 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाकर अपना दबदबा कायम रखा। 13 मैचों में उन्होंने 651 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 65.10 रहा। कोहली ने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

(Image Credit: Virat Kohli X)
रोहित शर्मा: हिटमैन का धमाका
ओपनर रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। 14 मैचों में उन्होंने 650 रन बनाए और औसत 50.00 का रहा। रोहित ने दो शतक और चार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। उनकी बल्लेबाजी ने टीम को कई मुकाबलों में मजबूत शुरुआत दी।

(Image Credit: Rohit Sharma X)
श्रेयस अय्यर: चोट के बावजूद शानदार प्रदर्शन
मध्यक्रम के स्टार श्रेयस अय्यर ने 11 मैचों में 496 रन बनाए, औसत 49.60 के साथ। उन्होंने पांच अर्धशतकीय पारियां खेलीं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके।

(Image Credit: Shreyas Iyer X)
शुभमन गिल: कप्तान की काबिलियत
कप्तान शुभमन गिल ने 11 वनडे मैचों में 490 रन बनाए और औसत 49.00 का रिकॉर्ड रखा। उन्होंने दो सेंचुरी और दो अर्धशतक लगाए। चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका वनडे टीम में शामिल नहीं थे।

(Image Credit: Shubman Gill X)
केएल राहुल: लिस्ट में पांचवें नंबर पर
केएल राहुल 367 रन बनाकर टॉप 5 में शामिल हुए, लेकिन उनकी फॉर्म इस साल अपेक्षित स्तर पर नहीं रही। उन्होंने 14 मैचों में 11 पारियों में बल्लेबाजी की और औसत 52.42 का रहा। राहुल ने साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम की कप्तानी भी की।

(Image Credit: K L Rahul X)
इन्हें भी पढ़ें:
- Christmas 2025: आखिर कहां छिपा है Feast of the Seven Fishes की दावत का राज? क्या सच में क्रिसमस की रात खुलता है ये पुराना समुद्री रहस्य?
- UIDAI का मास्टरस्ट्रोक! अब होटल-एयरपोर्ट पर नहीं मांगे जाएंगे Aadhaar की फोटोकॉपी! जानें आखिर क्या बदलने जा रहा है?
- Realme 15 Pro Game of Thrones Edition: चमक और रंग बदलने वाला Realme 15 Pro Game of Thrones एडिशन ने मचाया तहलका, भारत में हाथ लगते ही खत्म हो गया स्टॉक!

Facebook



