Sarkari Naukari : 10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी! इन विभागों में होगी बंपर भर्ती, जानें कहां खाली हैं कितने पद

Unemployment Rate in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 1.5 सालों में 10 लाख नौकरियां देने की बात कही है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी का डेटा बताता है कि मई में बेरोजगारी दर 7.12 फीसदी रही है। अप्रैल के मुकाबले इसमें 0.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Sarkari Naukari : 10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी! इन विभागों में होगी बंपर भर्ती, जानें कहां खाली हैं कितने पद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: June 15, 2022 1:15 pm IST

Unemployment Rate in India: नई दिल्ली Wed, 15 Jun 2022। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 1.5 सालों में 10 लाख नौकरियां देने की बात कही है। देश में चिंता बढ़ाने वाली बेरोजगारी दर के बीच इस घोषणा को काफी अहम माना जा रहा है। वहीं, विपक्ष भी महंगाई के बाद बेरोजगारी के मुद्दे पर ही सरकार को घेर रहा है। बहरहाल, आंकड़े बताते हैं कि सरकार के इस ‘मिशन मोड’ ऐलान के बाद सबसे ज्यादा फायदा रक्षा, रेलवे और राजस्व जैसे क्षेत्रों में नौकरी तलाशने वालों को हो सकता है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

ये भी पढ़ें: मौत को मात देकर मुस्कुराया राहुल, 104 घंटे तक चले देश के सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में कब-कब क्या हुआ, पढ़ें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा वैकेंसी डाक, रक्षा (सिविल), रेलवे और राजस्व जैसे बड़े मंत्रालय और विभागों में हैं।
—डाक विभाग में स्वीकृत कर्मचारियों की संख्या 2.67 लाख है। यहां 90 हजार वैकेंसी हैं।
—रेलवे में स्वीकृत 15 लाख पदों में से 2.3 लाख रिक्त हैं।
—रक्षा (सिविल) विभाग में 2.5 लाख पद खाली हैं।
—राजस्व विभाग में रिक्त पदों का आंकड़ा 74 हजार है।
—गृहमंत्रालय में 10.8 लाख पदों में से 1.3 लाख पोस्ट खाली हैं।

 ⁠

Unemployment Rate in India: प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से मंगलवार को जानकारी दी गई, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने यह निर्देश भी दिया है कि अगले डेढ़ साल में सरकार द्वारा मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।’ सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी का डेटा बताता है कि मई में बेरोजगारी दर 7.12 फीसदी रही है। अप्रैल के मुकाबले इसमें 0.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:बीसीसीआई के पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन बढ़ाने के बाद शांता रंगास्वामी ने जय शाह की प्रशंसा की

एजेंसी वार्ता के अनुसार, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि नौकरियों का ब्योरा शीघ्र ही जारी किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की मंगलवार सुबह हुई बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए ठाकुर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विभागों को 18 माह में कुल मिलाकर 10 लाख नए रोजगार देने को कहा है। इसका ब्योरा जल्द घोषित होगा।’

ये भी पढ़ें:  राहुल के रेस्क्यू से संबंधित अन्य खबरों के लिए यहां लिंक करें

वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति ने सशस्त्र सेनाओं में जवानों की भर्ती के लिए नई योजना अग्निपथ को भी मंजूरी दी गई, जिसके तहत पहले वर्ष में तीनों सेनाओं में 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com